Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मनोहर को भायी ' दंगल, आमिर खान के साथ देखी फिल्‍म

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 12:19 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल को दंगल फिल्‍म बहुत भायी। उन्‍होंने फिल्‍म अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्‍म देखने के बाद कहा कि यह हरियाणा की विशिष्‍टता को दर्शाने वाली बेहतरीन फिल्‍म है।

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फिल्म 'दंगल' फिल्म बहुत भायी। सीएम ने हरियाणा के कुश्ती कोच महावीर फौगाट और उनकी बेटियों अंतरराष्ट्रीय महिला गीता आैर बबीता के जीवन संघर्ष पर आधारित यह फिल्म देखी। उन्होंने इसे हरियाणा की विशिष्टता को दर्शाने वाली अच्छी और प्रेरक फिल्म बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने बताया, हरियाणा की खासियत दर्शाने वाली बेहतरीन फिल्म

    फिल्म देखने के बाद मनोहरलाल ने कहा कि इस फिल्म में बेटियों व उनके पिता के संघर्ष को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से उतारने के लिए फिल्म कलाकार विशेषकर आमिर खान बधाई के पात्र है। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान से जुड़ी हुई है। हरियाणवी में कलाकारों द्वारा बोले गए संवाद सहज ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते है। उन्होंने कहा कि फिल्म में हरियाणा में खेलों की परंपरा व लोक संस्कृति को भी उजागर किया है। बता दें कि इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया गया है।

    पढ़ें : जज्बे से जीता जग : 13 में शादी 15 की उम्र बनी मां, 18 में बनी पहलवान

    नई दिल्ली के फिल्म डिविजन ऑडिटोरियम में आयोजित दंगल के स्पेशल शो में अभिनेता एवं दंगल के नायक आमिर खान सहित फिल्म के निर्देशक नीतिश तिवारी भी मौजूद रहे। प्रदेश वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित राज्य सरकार कई वरिष्ठ अधिकारियों ने यह फिल्म देखी।

    पढ़ें : आमिर खान की फिल्म 'दंगल' हरियाणा मेें हुई टैक्स फ्री

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान फिल्म उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 'दंगल' फिल्म को भी दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणवी बोली व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की फिल्म नीति तैयार की जा रही है। कुश्ती-दंगल हरियाणा की खेल पंरपरा का गौरवशाली हिस्सा रही है। हरियाणा सरकार ने इसी वर्ष शहीद ए आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर एक करोड़ रुपये का ईनामी दंगल भी आयोजित किया है। अगले वर्ष 22-23 मार्च को फिर से एक करोड़ रुपये का दंगल का आयोजन होगा।

    म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के : आमिर खान

    फिल्म के स्पेशल शो के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए अभिनेता आमिर खान ने दंगल में बोले गए अपने संवाद 'म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के' भी बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा के छोटे से गांव बलाली के महाबीर फौगाट व उनकी बेटियां गीता व बबीता के जीवन पर आधारित यह फिल्म पूरे देश को प्रेरणा देगी। उन्होंने फिल्स को टैक्स फ्री करने व देखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।