Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM मनोहर लाल ने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मनाई दिवाली, लोगों से की प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने की अपील

    By Sudhir TanwarEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 07:15 PM (IST)

    हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ओएसडी भूपेश्वर दयाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सरकार ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की।

    Hero Image
    CM मनोहर लाल ने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मनाई दिवाली (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास संत कबीर कुटीर में कार्यरत कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल सहित मुख्यमंत्री आवास के तमाम अधिकारी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

    मुख्यमंत्री ने सभी कर्मियों को दीपों के इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उत्सव सभी के जीवन में नया प्रकाश और सुख समृद्धि लेकर आए। उन्होंने गोवर्धन पूजा, विश्वकर्मा पूजन और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी। इसी तरह राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: रबी फसलों के लिए खुला 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल, 15 नवंबर तक मंडियों में बेच सकेंगे कृषि उत्पाद

    प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की

    हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि त्योहारों का यह सीजन अपने साथ एक नई उमंग व खुशियां लेकर आता है। इस समय मन में निराशा, अवसाद के भावों को दूर करके नई आशा व उमंग का संचार करना चाहिए। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह प्रकाश पर्व खुशी और समृद्धि, बुराई पर अच्छाई की जीत तथा अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण मुक्त तरीके से त्योहार मनाने का आह्वान किया।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: सफाई और जोखिम से भरे कार्यों में अनुबंध पर लगे सभी कर्मचारियों का होगा बीमा, मिलेगी इतनी क्लेम राशि

    comedy show banner
    comedy show banner