Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Day 2021: आज से बढ़ेगी बुढ़ापा पेंशन, हरियाणा दिवस पर सीएम मनोहरलाल देंगे लोगों को कई सौगातें

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 11:08 AM (IST)

    Haryana Day 2021 आज हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल राज्‍य के लोगों को कई सौगातें दे सकते हैं। आज से राज्‍य के 5485 गांवों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके साथ ही राज्‍य में बुढ़ापा पेंंशन सहित सामाजिक पेंशन में व‍ृृद्धि होगी।

    Hero Image
    हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल खट्टर। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Day 2021: हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल आज हरियाणा दिवस पर राज्‍य के लोगों को कई सौगातें दे सकते हैं। मुख्‍यमंत्री राज्‍य में बुजुर्ग लोगों को मिलने वाली पेंंशन सहित सामाजिक पेंशन में वृद्धि कर सकते हें। फिलहाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 2500 रुपये माहवार मिल रहे हैं। इसमें 250 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 2750 रुपये मासिक किया जा सकता है। इसके साथ ही ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5485 गांवों को आज से 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके अलावा पात्र लोगों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुढ़ापा पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंंशन में 250 रुपये प्रति माह की होगी वृद्धि

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार रात को पंचकूला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ये संकेत दिए थे। हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल के साथ भागीदारी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा अपने 56वें साल में प्रवेश कर गया है और 27 अक्टूबर को प्रदेश सरकार अपने आठवें साल में प्रवेश कर गई है।

    पंचकूला में हरियाणा दिवस की पूर्व संध्‍या पर आयोजित कार्यक्रम में एक बच्‍ची के साथ सीएम मनोहरलाल।    

    5485 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र से

    मनोहर लाल ने कहा कि संयुक्त पंजाब में आज के हरियाणा के साथ बहुत भेदभाव किया जाता था। तब यहां न उद्योग थे, न पर्याप्त बिजली और पानी और न ही खेती के लिए उचित संसाधन उपलब्ध थे। परंतु प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत से आज हरियाणा हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश के बड़े राज्यों में पहले स्थान पर है।

    प्रदेशवासियों की कड़ी मेहनत से आज हरियाणा हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बना- मनोहर लाल

    उन्‍होंने कहा कि देश के कई राज्यों ने हरियाणा की विभिन योजनाओं को अपने प्रदेशों में लागू किया है। हरियाणा देश की कुल जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत है, जबकि देश की सेनाओं में हरियाणा का योगदान 10 प्रतिशत है। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार द्वारा हरियाणा के 9.50 लाख परिवारों को सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। यदि कोई परिवार इससे वंचित रह गया है तो उसकी जानकारी देने वाले को भी सरकार द्वारा 500 रुपये इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।

    हरियाणा दिवस की पूर्व संध्‍या पर आयोजित समरोह में कार्यक्रम पेश करतीं महिला कलाकार।  

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की बात कही है, वहीं प्रदेशों से अगले 25 सालों का खाका तैयार करने का आहवान भी किया है, ताकि देश विश्व गुरु बने। मुख्यमंत्री के ओएसडी (विशेष प्रचार) गजेन्द्र फौगाट और उनकी टीम ने हरियाणा की गौरवमयी संस्कृति को प्रदर्शित किया। सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने विकास गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार के सात साल की विकास यात्रा का सफर दिखाया। कार्यक्रम के अंत में महावीर गुड्डू ने नाहर सिंह की वीरगाथा गाकर लोगों को देश भक्ति की भावना से भर दिया।