Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Politics: कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता फेरबदल, विज छोड़ सकते हैं स्वास्थ्य; चौटाला भी छोड़ेंगे कुछ मंत्रालय

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 10:03 AM (IST)

    Haryana Politics Latest News विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज स्वास्थ्य विभाग छोड़ सकते हैं। अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों से नाराज हैं। दूसरी तरफ अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मंत्रिमंडल में बदलाव तथा कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। डिप्टी सीएम चौटाला से भी कुछ विभाग वापस लिए जा सकते हैं।

    Hero Image
    कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता फेरबदल, विज छोड़ सकते स्वास्थ्य, चौटाला भी छोड़ेंगे कुछ मंत्रालय। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) स्वास्थ्य विभाग छोड़ सकते हैं। अनिल विज स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों से नाराज हैं। उनकी नाराजगी अभी तक दूर नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग लेने से काफी खफा हैं। साथ ही स्वास्थ्य सचिव जी अनुपमा और स्वास्थ्य महानिदेशक की कार्यप्रणाली से भी विज खुश नहीं हैं।

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले छोड़ सकते हैं अपना विभाग 

    विधानसभा में उनके द्वारा विपक्ष की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब भी दिए जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में वह विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले अपना विभाग छोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: International Gita Mahotsav 2023: सज गया कुरुक्षेत्र का ब्रह्मसरोवर, आज से शुरू होगा शिल्प मेला; कई राज्यों के कलाकार बिखेंगे अपने हुनर का जलवा,

    कई मंत्रियों के विभागों में हो सकता है बड़ा फेरबदल

    दूसरी तरफ, अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्य में मंत्रिमंडल में बदलाव तथा कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

    डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) से कुछ विभाग वापस लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ विभाग सीएम (CM Manohar Lal) अपने पास से छोड़कर दूसरे मंत्रियों को दे सकते हैं। बड़ा बदलाव सिंचाई, खनन, पीडब्ल्यूडी, आबकारी एवं कराधान, खेल विभाग, उच्च शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभागों में हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाएं तैयार, हिसार में एक दिन में 0.7 डिग्री गिरा पारा, जानिए बाकी जिलों का हाल