Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप आइए, हम देंगे सुविधाएं'; उद्यमियों से बोले CM नायब सैनी, गिनाई निवेश की खूबियां

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:43 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्यमियों को राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने गुरुग्राम और पंचकूला में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। राज्य सरकार निवेशकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत-विकसित हरियाणा के लक्ष्य में उद्यमियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा- हम सुविधाएं देंगे। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्यमियों को राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनसीआर में गुरुग्राम निवेशकों की पहली पसंद है, उसी तरह से पंचकूला में भी निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार उद्यमियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी और उन्हें निवेश के साथ कारोबार बढ़ाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत-विकसित हरियाणा में उद्यमियों की अहम भूमिका रहने वाली है।

    मुख्यमंत्री नायब सैनी शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ में टीआइई ग्लोबल टीम द्वारा आयोजित औद्योगिक समिट में बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री असीम गोयल, सीएम के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल और सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने टीआइई चंडीगढ़ के प्रधान पुनीत वर्मा और पास्ट प्रेजीडेंट हिरदेश मदान समेत कई पदाधिकारियों के साथ स्मारिका का विमोचन किया।

    मुख्यमंत्री ने पंचकूला में स्थापित की जाने वाली परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि जल्दी ही 100 एकड़ में फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी और एग्रो माल में औद्योगिक परियोजनाएं शुरू होंगी। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने विस्तृत प्रेजेंटशन के माध्यम से हरियाणा के औद्योगिक विकास की तुलना देश के बाकी राज्यों से की।

    उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को एक स्लाइड के माध्यम से समझाया और कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए देश और दुनिया के उद्योगपति हरियाणा में आ रहे हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार की कारगर नीतियां सहायक हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उद्यमी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

    ग्लोबल लीडरशिप समिट-2025 में मुख्यमंत्री ने टीआइई ग्लोबल टीम को उद्यमिता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की। नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा में स्टार्टअप्स और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है।

    हरियाणा औद्योगिक निवेश के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्यों में से एक है। ईज आफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा ने कई सुधार किए हैं। राज्य ने 1100 से अधिक अनुपालनों को कम किया है और 230 आनलाइन सेवाओं के साथ सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्टार्टअप हब बनाने और निवेशकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य है।

    उन्होंने सभी उद्यमियों से प्रदेश में अधिक निवेश कर ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ के अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा अपने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में उद्यमियों के सहयोग से संभव हो सकेगा। उन्होंने सभी उद्यमियों को आंतरिक निवेश के लिए आमंत्रित किया और कहा कि आपको यहां एक बेहतर माहौल मिलेगा, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

    मुख्यमंत्री ने टीआइई के उस अनुरोध को भी स्वीकार किया, जिसमें अक्टूबर में बड़ी कान्फ्रेंस कराने का प्रस्ताव है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा ने पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व तरक्की की है और विकास यात्रा में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि मात्र 1.3% भौगोलिक क्षेत्र और 2.1% जनसंख्या होने के बावजूद हरियाणा राष्ट्रीय जीडीपी में 3.6% और जीएसटी संग्रह में 7.1% का योगदान करता है।

    डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के मजबूत औद्योगिक ढांचे, प्रगतिशील नीतिगत वातावरण और नवाचार को बढ़ावा देने वाली रणनीतियों का परिणाम है।

    उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हरियाणा को न केवल आर्थिक विकास का इंजन बनाना है, बल्कि नवाचार और उद्यमिता का केंद्र स्थापित करना भी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग समेत कई जाने-माने उद्यमियों ने भागीदारी की।