Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोट चोरी के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने जताई चिंता, चुनाव आयोग को लेकर कहा- लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में निभाए जिम्मेदारी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने वोट चोरी के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में जो मामला उठाया है वह गहन जांच पर आधारित है। सैलजा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच और डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि मतदाता सूची का ऑडिट किया जा सके।

    Hero Image
    चुनाव आयोग तथ्यों पर दे पारदर्शी जवाब: कुमारी सैलजा (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। कांग्रेस की महासचिव तथा हरियाणा के सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भारत का लोकतंत्र पारदर्शिता, निष्पक्षता और जनता के विश्वास पर टिका है।

    इसी मूल भावना के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के गंभीर मुद्दे को देश के सामने रखा है। यह कोई कल्पना या भावनात्मक बयान नहीं, बल्कि छह महीने की गहन जांच और स्वयं चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक दस्तावेजों के आधार पर सामने आया तथ्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग से अपेक्षा करती है कि वह लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाए और बिना किसी राजनीतिक दबाव के पारदर्शी जांच व जवाबदेही सुनिश्चित करे।

    'वोट चोरी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर आघात'

    रविवार को मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि वोट चोरी एक व्यक्ति, एक वोट के मूल लोकतांत्रिक सिद्धांत पर गंभीर आघात है।

    स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए पारदर्शी व अद्यतन मतदाता सूची अनिवार्य है। हमारी मांग है चुनाव आयोग डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल स्वयं उसका आडिट कर सकें।

    'यह लड़ाई हर नागरिक के अधिकार और विश्वास की है'

    सैलजा ने कहा कि यह लड़ाई हर नागरिक के अधिकार और विश्वास की रक्षा की है। हमारी पार्टी यह स्पष्ट कर रही है कि प्रत्येक तथ्य ठोस दस्तावेजी प्रमाणों और शोध के साथ रखा गया है। यह मामला केवल किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि हर भारतीय मतदाता के अधिकार और लोकतंत्र की साख का है।