Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CET Mains Exam 2024: तृतीय श्रेणी पदों के लिए इन ग्रुपों का सीईटी मेंस एग्जाम आज, सुबह की पाली में 10:15 बजे परीक्षा

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 28 Jan 2024 09:12 AM (IST)

    CET Mains Exam 2024 तृतीय श्रेणी पदों के लिए ग्रुप 20 44 और 50 का सीईटी मेंस रविवार को होगी। ग्रुप नंबर 44 में रेडियोग्राफर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन ग्रुप नंबर 50 में इंडियन कुक और ग्रुप नंबर 20 में असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए परीक्षा होनी है। ग्रुप नंबर 20 की परीक्षा सुबह की पाली में 1015 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

    Hero Image
    Haryana CET Mains Exam 2024: तृतीय श्रेणी पदों के लिए इन ग्रुपों का सीईटी मेंस एग्जाम आज। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  CET Mains Exam 2024 तृतीय श्रेणी पदों के लिए ग्रुप 20, 44 और 50 का सीईटी (हरियाणा पात्रता परीक्षा) मेंस रविवार को होगी। ग्रुप नंबर 44 में रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन, ग्रुप नंबर 50 में इंडियन कुक और ग्रुप नंबर 20 में असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए परीक्षा होनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह की पाली में 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक

    ग्रुप नंबर 20 की परीक्षा सुबह की पाली में 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि ग्रुप 44 तथा 50 की परीक्षा दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। ग्रुप-20 की परीक्षा में 814, ग्रुप-44 में 46 तथा ग्रुप-50 की परीक्षा में 47 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

    आशुलिपि शार्टहैंड और प्रतिलेखन परीक्षण परीक्षा पांच फरवरी से

    तृतीय श्रेणी पदों के लिए सीईटी मेंस के तहत आशुलिपि शार्टहैंड और प्रतिलेखन परीक्षण परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होंगी। ग्रुप 58, 59 और 60 के अंतर्गत श्रेणी संख्या 390, 391, 392, 393, 394, 395 और 396 के लिए आशुलिपि शार्टहैंड और प्रतिलेखन परीक्षण परीक्षाएं पांच से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Ambala News: पंजाब से बिहार व मुंबई तक ढुलाई के लिए बिछी स्पेशल लाइन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    अभ्यर्थी रविवार शाम पांच बजे तक अपने सुझाव कराएं दर्ज 

    रोजाना तीन शिफ्टों सुबह नौ बजे, दोपहर 12:30 बजे और शाम चार बजे यह परीक्षाएं होंगी। 11 ग्रुपों की परीक्षा की आंसर-की जारी एचएसएससी ने 14 जनवरी को तृतीय श्रेणी पदों के ग्रुप 11, 12, 13, 19, 24, 28, 35, 51, 46, 52 और 55 के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी रविवार शाम पांच बजे तक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: धूप खिलने से ठंडक हुई कम... लेकिन आठ शहरों में घने कोहरे संभावना, जानें आज का मौसम

    comedy show banner