CET 2022: आज से डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड, आंखों की पुतली से होगी असली-नकली परीक्षार्थियों की पहचान
Haryana CET 2022 हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा 5 व 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। आधार कार्ड आधारित आंखों की पुतली से असली-नकली परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सरकारी विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए पांच और छह नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) में दूसरों को जगह परीक्षा देने वाले फर्जी उम्मीदवार रडार पर होंगे। आधार कार्ड आधारित आंखों की पुतली से असली-नकली परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी।
समस्या होने पर टोल-फ्री नंबर 9118005728997 पर करें काल
आज से अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वर्तमान में सभी उम्मीदवारों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर बताया जा रहा है कि उनकी परीक्षा किस जिले में होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते ही उन्हें परीक्षा केंद्र की भी जानकारी मिल जाएगी। सीईटी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं के निदान के लिए एचएसएससी ने टोल फ्री नंबर 9118005728997 जारी किया है।
प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करें
परीक्षा को नकल रहित संचालित करने के लिए एचएसएससी ने पूरे इंतजाम किए हैं। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने आंसर सीट में इस बार विकल्पों के लिए पांच गोले होने के बारे में स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने कोई भी गोला नहीं भरा तो उसके सभी खाली गोलों के हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई हल अवश्य करें।
परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त सफर
चेयरमैन के अनुसार, अगर कोई उम्मीदवार प्रथम चार विकल्पों में से किसी को भी अपना उत्तर नहीं बनाता है तो वह पांचवां विकल्प अवश्य भरे। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। वहीं, परिवहन विभाग की बसों में मुफ्त सफर के लिए विद्यार्थियों के लिए पोर्टल बुधवार से शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी इस पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इससे उन्हें यात्रा में आसानी रहेगी। हालांकि पोर्टल पर पंजीकरण हुए बगैर भी उम्मीदवार सफर कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।