Haryana News: क्या है ICCC प्रोजेक्ट? चंडीगढ़ की तर्ज पर CCTV की जद में होंगे 7 शहर, 20 को बुलाई अफसरों की बैठक
हरियाणा के सात शहरों में चंडीगढ़ की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। 20 जनवरी को चंडीगढ़ में अधिकारियों और इंजीनियरों की बैठक होगी। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक मैनेजमेंट नागरिक सुविधाओं की निगरानी आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और ई-चालान जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे सात शहरों की तस्वीर बदल जाएगी।
पवन सिरोवा, हिसार। प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ की तर्ज पर प्रदेश के सात शहरों में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर में होंगे। यह पूरा कार्य एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) प्रोजेक्ट के तहत सिरे चढ़ाया जाएगा।
प्रोजेक्ट को फाइनल करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा ने प्रदेश के सात शहर (हिसार, सोनीपत, पंचकूला, अंबाला, रोहतक, पानीपत और यमुनानगर) के अधिकारियों व इंजीनियरों की 20 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में बैठक बुलाई है।
CCTV लगाने की आगामी कार्रवाई सिरे चढ़ाई जाएगी
इस मीटिंग में उन्हें चंडीगढ़ के आईसीसीसी सेंटर का कमांड रूम से लेकर लोकेशन की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि चंडीगढ़ की तर्ज पर लगने वाले सीसीटीवी की स्थिति और प्रोजेक्ट के बारे में इन शहरों की निकायों में तैनात अधिकारी और इंजीनियर समझ सकें। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) फाइनल कर इन शहरों में सीसीटीवी लगाने की आगामी कार्रवाई सिरे चढ़ाई जाएगी।
इनकी निगरानी में इंजीनियरों का होगा भ्रमण
शहरी निकाय विभाग के एक्सईएन गौरव आनंद और कंसलटेंट कंपनी के सलाहकार राहुल के नेतृत्व में सभी शहरों के इंजीनियरों को प्रोजेक्ट की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ का माडल दिखाया जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि चंडीगढ़ की टीम कमांड सेंटर से शहर की निगरानी कैसे करती है। इस प्रोजेक्ट के आने से हरियाणा के लोगों को काफी फायदा होगा। लोगों का जीवन काफी आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: कोहरे में दिन-रात, 17 जिलों में बारिश और 12 में ओलावृष्टि के आसार; देरी से चल रहीं दर्जनों ट्रेनें
आईसीसीसी प्रोजेक्ट से लाभ
- एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट
- नागरिक सुविधाएं की निगरानी
- चिकित्सकीय संसाधनों की निगरानी
- आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए निगरानी
- ई-चालान के लिए जानकारी जैसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डाटा सहसंबंध
- घटना प्रबंधन के लिए अलर्ट इत्यादि।
- वाटर व एयर क्वालिटी की जानकारी देख सकेंगे।
- कचरा प्वाइंटों व कचरा निस्तारण केंद्र की निगरानी।
- आईसीसीसी केंद्र के डेस्क बोर्ड का सिटीजन के लिए एक एप बनेगा। इसमें सिटीजन अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
आइसीसीसी प्रोजेक्ट शहरवासियों को यातायात प्रबंधन से लेकर स्वास्थ्य, जल और सुरक्षा तक में स्मार्ट सेवाएं देने में मददगार ह। इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
- नीरज, निगमायुक्त, हिसार
यह भी पढ़ें- मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े पर CM नायब सैनी का बड़ा एक्शन, ABPO सहित 5 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।