Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के शहरों व कस्बों में और खुलेंगी सस्ती कैंटीन, दस रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:52 AM (IST)

    हरियाणा के गांवों व कस्बों में और भी सस्ती कैंटीन खोली जाएंगी। यहां 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होगा। अभी तक राज्य में विभिन्न विभागों द्वारा 100 क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा के गांवों व कस्बों में खुलेंगी सस्ती कैंटीन। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं कम्युनिटी किचन गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। सिर्फ 10 रुपये में भरपेट भोजन देने वाली 100 कैंटीन चलाई जा रही हैं। स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित कैंटीन अब कई दूसरे स्थानों पर भी खोली जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में गत दिवस हुई हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक में करीब 220 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों को किफायती भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 25 स्थानों पर अटल किसान-मजदूर कैंटीन चलाई जा रही हैं।

    तीन राजकीय कालेजों, पांच लघु सचिवालयों, पांच चीनी मिलों, नौ सरकारी कार्यालयों और 26 बीडीपीओ कार्यालयों तथा श्रम विभाग द्वारा नौ स्थानों पर इस प्रकार की कैंटीन चलाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नौ कैंटीन चलाई जा रही हैं, जहां मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन दिया जा रहा है।

    इस वर्ष 15 हजार स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का नामांकन करवाने, एग्री-न्यूटरी गार्डन तैयार करने और स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के तहत 5000 एंटरप्राइज की स्थापना करने का लक्ष्य है।

    स्वयं सहायता समूहों के 1889 सदस्यों को भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाया गया है। विभिन्न बैंकों द्वारा इन्हें नियुक्त किया जा रहा है। 9663 स्वयं सहायता समूहों को एक अलग एंटरप्राइज के तौर पर विकसित किया गया है, जो विभिन्न कार्यों के माध्यम से आठ से 12 हजार प्रति माह आजीविका कमा रहे हैं।

    बैठक में बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 5.41 करोड़ रुपये के ब्याज फ्री ऋण के माध्यम से 149 व्यावसायिक वाहन प्रदान किए गए हैं। उद्योग की मांग के अनुरूप 768 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर 545 को रोजगार मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा 1931 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।