Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: बीएसईएच ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट, 2 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 05:38 PM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) की ओर से 10वीं 12वीं डीएलएड की परीक्षाओं को लेकर डेट शीट (Exam Date Sheet) जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। साथ ही हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि इस साल वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी।

    Hero Image
    बीएसईएच ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। इसकी जानकारी हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग

    हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर डेट शीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक संचालित होंगी। इस बार वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Haryana: दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में संपन्न हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक, हुड्डा और उदयभान को मिली खास जिम्मेदारियां

    10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट जारी

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं, डीएलएड की परीक्षाएं फरवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। बोर्ड ने इनकी डेट शीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक प्रदेश भर में होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होंगी। परीक्षाओं की डेट शीट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट WWW.BSEH.ORG.IN इन पर शीघ्र ही अपलोड कर दी जाएगी। यह बात हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने दी।

    ये भी पढ़ें: Fatehabad News: सीएससी सेंटरों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड, ऐसे उठाएं लाभ; अब तक 42 हजार से ज्यादा मरीजों का हो चुका इलाज