विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को ब्लड सेंटर और सिविल अस्पताल ने किया सम्मानित
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड सेंटर और सिविल अस्पताल में विभिन्न रक्तदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। पंचकूला के पीएमओ डा. सुवीर सक्सेना एसएमओ अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन डा. रीटा कालरा डा. सरोज अग्रवाल कंसलटेंट एवं इंचार्ज ब्लड सेंटर डा. अमित सामी संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गंभीर व जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में उनका योगदान अहम है।

जासं, पंचकूला : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड सेंटर और सिविल अस्पताल में विभिन्न रक्तदाता संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। पंचकूला के पीएमओ डा. सुवीर सक्सेना, एसएमओ अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन डा. रीटा कालरा, डा. सरोज अग्रवाल कंसलटेंट एवं इंचार्ज ब्लड सेंटर डा. अमित सामी संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गंभीर व जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में उनका योगदान अहम है। इस अवसर पर तीन दशक से ट्राईसिटी में रक्तदान शिविर के आयोजन करने वाली संस्था श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर रमेश नारंग एवं प्रधान राकेश संगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ब्लड सेंटर के इंचार्ज डा. अमीत सामी ने निरंकारी मिशन द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों की सराहना की और कहा कि कोविड के दौरान जब भी अस्पतालों में रक्त की कमी हुई निरंकारी मिशन ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करके मानव मात्र के भले के लिए अपना भरपूर योगदान दे रहा है। डा. सुवीर सक्सेना ने संत निरंकारी मिशन को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया, जिसे संत निरंकारी मंडल चंडीगढ़ जोन की तरफ से निर्धारित टीम ने प्राप्त किया और सभी के साथ शपथ भी ली। मिशन द्वारा वर्ष 1986 से अभी तक 7,250 रक्तदान शिविरों से 12,01,865 युनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई के लिए एकत्रित किया जा चुका है।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास को भी रक्तदान शिविरों के आयोजन एवं सराहनीय सेवाओं के लिए स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले साध्वी नीलिमा विश्वास ने सभी को मेडिटेशन भी करवाई। यह सम्मान डा. सुवीर सक्सेना व एसएमओ डा. रीटा कालरा ने दिया, जिसे विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, साध्वी शक्ति विश्वास व ऋषि सरल विश्वास ने प्राप्त किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।