Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर BJP की चयन प्रक्रिया पूरी, CM मनोहर ने अमित शा‍ह और नड्डा से की अंतिम चर्चा

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 09:31 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 हरियाणा में लोकसभा प्रत्‍य‍ाशियों को लेकर बीजेपी की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर अंतिम चर्चा की है। जल्‍द ही प्रत्‍याशियों घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हरियाणा की सभी 10 सीट जीतने का आश्वासन दिया हुआ है।

    Hero Image
    हरियाणा में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर BJP की चयन प्रक्रिया पूरी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में उतारे जाने वाले भाजपा के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया बुधवार पूरी हो गई। हरियाणा भाजपा कोर कमेटी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संगठन महामंत्री बीएल संतोष से सभी 10 लोकसभा सीटों के संभावित प्रत्याशियों को लेकर अंतिम चर्चा कर ली है। अब आठ मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति में इस अंतिम सूची पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सीटों के प्रत्‍याशी जल्‍द होंगे घोषित

    इसके बाद सभी 10 सीटों के प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे। भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक-एक सीट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेशाध्याक्ष नायब सैनी और संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा भी मौजूद रहे।

    प्रमुख नामों का बनेगा पैनल

    भाजपा की प्रत्याशी चयन को लेकर एक पूरी प्रक्रिया होती है। इसके लिए लोकसभा प्रभारियों द्वारा प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर प्रदेश चुनाव समिति में नाम दिए जाते हैं और प्रदेश चुनाव समिति में एक लोकसभा क्षेत्र से प्रमुख नामों का पैनल बनता है। इस पैनल पर भाजपा अपने वैचारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा करती है। इसके बाद जो नाम सर्वमान्य और जीतने वाले होते हैं, उन्हें लेकर हाईकमान के समक्ष रखा जाता है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा को पूरी दुनिया में मिली नई पहचान, SAAB झज्जर में बनाएगी रॉकेट लॉन्‍चर; Carl Gustaf M4 का होगा उत्पादन

    प्रत्‍याशी चयन प्रक्रिया में पहले से ही संभाली हुई है कमान

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हरियाणा की सभी 10 सीट जीतने का आश्वासन दिया हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में पहले दिन से ही कमान संभाली हुई है। उन्होंने संगठन के माध्यम से आए प्रमुख नामों के अलावा पार्टी सर्वे के आधार भी पार्टी हाईकमान के समक्ष रखे हैं।

    आठ मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति में अब कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आती। मुख्यमंत्री दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी के प्रमुख नेताओं के चर्चा के बाद काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के 40 हजार लाभार्थियों को एक सप्ताह में मिलेंगे 80 हजार रुपये, अधिकारियों को सौंपी गई नामों की लिस्ट