Move to Jagran APP

दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के बीच तनातनी से भाजपा हाईकमान नाखुश, रिपोर्ट मंगवाई

भाजपा हाईकमान हरियाणा में डिप्‍टी सीएम और गृहमंत्री अनिल विज के बीच तनातनी से नाराज है। भाजपा नेतृत्‍व इसको तुरंत खत्‍म करना चाहता है और इसके लिए रिपोर्ट भी मंगाई जा रही है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 12:34 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jun 2020 12:34 PM (IST)
दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के बीच तनातनी से भाजपा हाईकमान नाखुश, रिपोर्ट मंगवाई
दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के बीच तनातनी से भाजपा हाईकमान नाखुश, रिपोर्ट मंगवाई

चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। हरियाणा में नए अध्यक्ष की तलाश कर रहा भाजपा हाईकमान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रही तनातनी से नाराज है। कोरोना काल में भाजपा सरकार ने जिस मुस्तैदी के साथ काम किया, उसे लेकर हाईकमान ने सरकार की पीठ ठोंकी है, लेकिन संगठन और सरकार में चल रही खींचतान को काफी गंभीरता से लिया है। भाजपा हाईकमान ने इस तरह के मसलों को समय रहते सुलझाने के संकेत दिए हैं।

loksabha election banner

चंडीगढ़ प्रवास पर रहे महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने की सरकार और संगठन के कामकाज की समीक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष तीन दिन पहले चंडीगढ़ प्रवास पर आए और सरकार व संगठन की गतिविधियों को अपने लिफाफे में समेटकर दिल्ली ले गए। यह लिफाफा जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया जाएगा, ताकि प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही भाजपा व उसके सहयोगी दल जजपा में चल रही तनातनी को दूर किया जा सके। यह अलग बात है कि जजपा में खुद ऐसे हालात बने हुए हैं, जो उसकी राजनीतिक सेहत के लिए उचित नहीं है, लेकिन बरौदा विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले कोई भी दल नहीं चाहता कि किसी तरह का असंतोष उभरकर बाहर आ सके।

रिपोर्ट बनाकर ले गए संतोष, अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा, कई पूर्व मंत्री चाह रहे संगठन में बदलाव

भाजपा में इस समय प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की बात चल रही है। भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन अलग-अलग सभी से नए अध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी लगातार पार्टी नेताओं व प्रमुख कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं। दिन भर की सरकारी बैठकों के बाद मनोहर सरकार शाम को एक से दो घंटा संगठन के कामकाज के लिए जरूर निकालते हैं। लाकडाउन अवधि अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है तो हाईकमान को भी लगने लगा कि नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति का यह उपयुक्त समय है।

भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष पद के आधा दर्जन दावेदार हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि सुभाष बराला को ही दोबारा कमान सौंपी जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी को जिम्मेदारी मिले। इनके अलावा हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा विधायक महीपाल ढांडा, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन और प्रवक्ता वीर कुमार यादव के नाम भी चर्चा में हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और सांसद संजय भाटिया के नामों को कई कारणों से चर्चा में नहीं माना जा रहा है। कुछ पूर्व मंत्री ही नहीं बल्कि कई मौजूदा सांसद, मंत्री व विधायक भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग पर अड़े हैं।

भाजपा नेतृत्व किसी युवा चेहरे को मौका देना चाहता है, जबकि सुभाष बराला के पक्ष में दलील दी जा रही कि भले ही वह चुनाव हार गए, लेकिन उन्हेंं संगठन और सरकार में तालमेल का तुजुर्बा है। बराला के विरोधी इस दावे को कई वजनदार दलीलों से काट रहे हैं। बड़ा कारण उनकी टोहाना से बुरी हार है।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रभारी डा. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रांतीय महामंत्री संगठन सुरेश भट्ठ को संकेत दिया है कि गठबंधन और सरकार के नेताओं के बीच चल रही तनातनी को समय रहते दूर किया जाए। यह भी पता चला है कि बीएल संतोष ने सरकार के साथ नए सीआइडी प्रमुख के नाम पर भी मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की है। इसके लिए दिल्ली डेपुटेशन पर गए एक सीनियर आइपीएस को वापस हरियाणा भेजने की तैयारी है।

संगठन और सरकार के कामकाज पर हुआ गंभीर मंथन

चंडीगढ़ प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने संगठनात्मक गतिविधियों व सरकार के कामकाज की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कई नेताओं से फोन पर भी संपर्क साधा। कुछ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं से बातचीत की। चंडीगढ़ प्रवास के दौरान संतोष ने सीएम मनोहर लाल के साथ भी चर्चा की।

उन्होंने सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए संगठन के काम में तेजी लाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक साल की सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बता दें कि भाजपा प्रभारी डा. अनिल जैन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में अनिल विज प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने का मुद्दा पहले ही खुले तौर पर उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: 100 लाेगों को जाना था औरंगाबाद, बैठा दिया अररिया की ट्रेन में, खाने को मिलीं चार पूडि़यां व चटनी


यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

यह भी पढ़ें: Lock down 5.0: पंजाब ने लॉकडाउन चार सप्‍ताह बढ़ाया, 30 जून तक रहेगा लागू


यह भी पढ़ें: दादी से मिलने मालगाड़ी से चला गया किशोर, दो माह तक लखनऊ में भटकता रहा, डीसी ने पहुंचाया


यह भी पढ़ें: कामगारों की छटपटाहट: भ्राजी, तुस्सी घर लौट आओ...बाबूजी हमहू चाहित है, कौनो व्‍यवस्‍था करावा


यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.