Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: सभी दस लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने कस ली कमर, बड़े स्तर पर हुईं नियुक्तियां; संदीप देखेंगे PM के मन की बात

    Haryana Politics लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में राज्य स्तर पर भाजपा के लिए हर दिन चुनाव के लिहाज से बड़ा है और वह लोकसभा की 10 की 10 सीट जीतने के लिए हर संभव कोशिश करने में लगी है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी केंद्र में एक बार फिर से सरकार में आना चाहती है।

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 08 Feb 2024 11:17 AM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: सभी दस लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा ने कस ली कमर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। ऐसे में प्रदेश स्तरीय भाजपा के लिए हर दिन चुनाव के लिहाज से बड़ा है और वह लोकसभा की 10 की 10 सीट जीतने के लिए और केंद्र में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायाब सिंह सैनी(Nayab Singh Saini) ने बुधवार देर रात को प्रदेश स्तर पर संगठन में कई नियुक्तियों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रदेश प्रकोष्ठ के अलावा और विभागों के 60 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिली है। विभागों की इस लिस्ट में 29 पदाधिकारियों के नाम दर्ज हैं।

    संदीप जोशी संभालेंगे पीएम के मन की बात

     मन की बात(Mann Ki Baat) के लिए संदीप जोशी, फरीदाबाद को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि 6 बूथ स्तरीय कार्यक्रम के लिए संजय शर्मा,अंबाला को चुना गया है। वहीं मुख्यमंत्री जी(CM Manohar Lal) के कार्यक्रम के लिए मोहन लाल बडौली, प्रदेश महामंत्री, सोनीपत को जिम्मेदारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Weather: प्रदेश के मौसम में हो रहा लगातार बदलाव... शीत लहर जारी, धूप खिलने से मौसम हुआ साफ

    कॉल सेंटर के लिए रेणू डाबला को मिली अहम जिम्मेदारी

    कॉल सेंटर के लिए रेणू डाबला, प्रभारी/रोहतक और नरेंद्र भारती, सह प्रभारी/सोनीपत का नाम सुझाया गया है। प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं कार्यक्रम रिपोर्ट प्रमुख, श्री सुरेंद्र पूनिया/ हिसार को अहम रोल दिया गया है। वहीं बात करें प्रदेश कार्यालय सह-प्रभारी की तो इसके लिए दीपक कुमार, रोहतक को अहम जिम्मेदारी दी गई है।

    सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए विपुल गोयल का लिस्ट में नाम

    सोशल मीडिया एवं बूथ एनालिसिस की बात करें तो डॉ अर्चना गुप्ता, प्रभारी/पानीपत और प्रवीन जैन, सह प्रभारी/ हिसार को जिम्मेदारी दी गई है। सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए विपुल गोयल, फरीदाबाद का नाम सुझाया गया। जबकि नमो एप के लिए रेणु डाबला,रोहतक का नाम सामने आया।

    यह भी पढ़ें: Hisar: 72 गांवों के बीमा क्लेम बीमा क्लेम और मुआवजे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता विफल, सड़क पर उतरने की तैयारी