Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा अग्रसेन की जीवनी पाठ्यक्रम में हो शामिल : विजय बंसल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2022 08:16 PM (IST)

    प्रदेश के स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शुरू नहीं किए जाने से अग्रवाल समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। यह कहना अखिल भा ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाराजा अग्रसेन की जीवनी पाठ्यक्रम में हो शामिल : विजय बंसल

    संस, कालका : प्रदेश के स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शुरू नहीं किए जाने से अग्रवाल समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। यह कहना अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और उत्तर भारत प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट का है। उन्होंने कहा कि सात जुलाई 2021 को पंजाब सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिगला से मिलकर इस मांग को पूरा करने के लिए कहा था जिस पर उन्होंने अगले सत्र से शुरू करने बारे आश्वस्त किया था और अब इसे कक्षा सातवीं की हिदी पुस्तक में डालकर पूरा भी कर दिया है। विजय बंसल ने 27 जून 2021 को इस मामले को कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुखता से उठाया था जहां ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद थे। हालांकि एक साल पहले स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से भी मिलकर मांग की थी, परंतु अब तक हरियाणा में मांग पूरी नहीं हुई। खास बात यह भी है कि हरियाणा में भाजपा के आठ विधायक अग्रवाल समाज से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज देश की सेवा में,सामाजिक कार्यो में व देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टैक्स के माध्यम से सहयोग करने में सबसे अग्रणी है। इसके लिए तुरन्त विजय इन्द्र सिगला ने शिक्षा विभाग की सिलेबस कमेटी को अगले पाठ्यक्रम में जीवनी डालने के लिए निर्देशित किया था। ऐसे ही हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी आश्वस्त किया था, परंतु हरियाणा में सरकार ने इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया जिससे अग्रवाल समाज में भारी रोष है। विजय बंसल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने पशु बलि के खिलाफ होकर क्षत्रिय से वैश्य वर्ण धारण कर लिया। महाराजा अग्रसेन का योगदान आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है।