Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाफ नर्सों और एमपीएचडब्ल्यू को नए साल पर बड़ा तोहफा, 10 हजार बढ़ी सैलरी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 08:57 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने स्टाफ नर्सों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य वर्करों (एमपीएचडब्ल्यू) को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनके वेतन में बड़ी वृद्धि की है।

    स्टाफ नर्सों और एमपीएचडब्ल्यू को नए साल पर बड़ा तोहफा, 10 हजार बढ़ी सैलरी

    चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा सरकार ने स्टाफ नर्सों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य वर्करों (एमपीएचडब्ल्यू) को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनके वेतन में बड़ी बढ़ाेत्‍तरी की है। वित्त विभाग ने स्टाफ नर्स और एमपीएचडब्ल्यू के पे-ग्रेड में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इससे उनकी तनख्वाह में करीब दस हजार रुपये तक का इजाफा होगा। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को एमपीएचडब्यू का वेतनमान संसोधित कर सातवें वेतन आयोग के लेवल-6 में 4200 ग्रेड पे की अधिसूचना जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपीएचडब्ल्यू को अब 35 हजार 400 रुपये बेसिक वेतन, स्टाफ नर्स का 44 हजार 900 रुपये

    स्टाफ नर्सों और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य वर्कर अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे। सराकर के इस कदम से एमपीएचडब्ल्यू कैडर के नियमित व एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) में कार्यरत लगभग 8500 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। पहले इन्हें जहां 25 हजार 500 रुपये बेसिक तनख्वाह मिल रही थी, वहीं अब उन्हें 35 हजार 400 रुपये बेसिक वेतन मिलेगा।

    वहीं, स्टाफ नर्स को सातवें वेतन आयोग के लेवल-7 में शामिल किया गया है। पहले स्टाफ नर्स को जहां 35 हजार 400 रुपये बेसिक तनख्वाह मिल रही थी, वहीं अब उन्हें 44 हजार 900 रुपये बेसिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ के पदनाम में बदलाव की तैयारी है, जिसका प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा गया है। स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर तो नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, असिस्टेंट मैटर्न को प्रिंसिपल नर्सिंग ऑफिसर और मैटर्न को चीफ नर्सिंग आफिसर के पदनाम देने की तैयारी है।

    पे-ग्रेड में बदलाव पर खुशी जताते हुए एमपीएचडब्ल्यू एसोसिएशन की राज्य प्रधान ओमपति कादियान, महासचिव हरिनिवास व प्रेस सचिव संदीप कुंडू ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान एसोसिएशन की उप प्रधान रानी, वित्त सचिव संतोष सैनी, मनदीप राठी, वीरेंद्र दलाल, अनिल गोयत, कुलताज मलिक, सुशील शर्मा, मनोज दलाल, बजरंग सोनी, सुरेंद्र पाल, संदीप कुमार व गुरमीत मौजूद रहे।