Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इसी माह बटेंगे आयुष्‍मान कार्ड व जारी होगी बीपीएल सूची

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 09:35 AM (IST)

    Ayushman Card in Haryana हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य में आयुष्‍मान कार्ड इसी माह बटेंगे और इसके साथ ही बीपीएल सूची भी जारी की जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने सभी मंंत्रियों से अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देने को कहा है।

    Hero Image
    हरियाणा की मनोहर लाल सरकार इसी माह आयुष्‍मान कार्ड बांटेगी। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, चंडीगढ़। Ayushman Card in Haryana: हरियाणा सरकार ने आयुष्‍मान कार्ड और बीपीएल सूची को लेकर बड़ा फैसला‍ किया है। राज्‍य में पात्र लोगोंं को आयुष्‍मान कार्ड इसी माह दिए जाएंगे। इसके साथ गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रह रहे लोगों की सूची भी जारी होगी।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदमपुर उपचुनाव से भाजपा व हरियाणा सरकार उत्‍साहित

    हरियाणा मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में फैसला किया गया कि विकास परियोजनाओं को गति दी जाए। हरियाणा सरकार और भाजपा आदमपुर उपचुनाव में जीत से काफी उत्‍साहित है और इस माहौल को पूरे राज्‍य में इस्‍तेमाल करना चाहती है।   

    मंत्रियों को प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए

    इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को अपने प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रियों के इन रिपोर्ट कार्ड को अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। मंत्रियों से कहा गया है कि वे चुनाव से पहले बड़े प्रोजेक्ट तुरंत प्रभाव से सिरे चढ़ाएं और उनमें आ रही बाधाओं को दूर करें। प्रदेश सरकार ने  एक लाख 80 हजार रुपये तक और इससे कम आय वाले सभी परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करने का निर्णय लिया है।

    इस बार बिना आवेदन किए बनाए जाएंगे बीपीएल कार्ड 

    इसके साथ ही 30 नवंबर को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले) परिवारों की लिस्ट भी जारी होगी। इस कड़ी में बिना आवेदन किए बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र में पंजीकरण करवाने वाले उन सभी परिवारों के बीपीएल कार्ड खुद बनेंगे, जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है।

     स्‍कूलाेंं की चारदीवारी व सौंदर्यीकरण होगा

    प्रदेश सरकार का जोर स्कूलों की चारदीवारी कराने व उनके सौंदर्यीकरण को बढ़ाने पर भी है। जिन स्कूलों में कमरे नहीं हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर कमरे बनवाए जाएंगे। इसके अलावा, सरकार चाहती है कि दिसंबर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाए। इसके लिए कैबिनेट की बैठक बुलाकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बार सत्र के दौरान एक दिन युवा संसद का भी आयोजन किया जा सकता है। यानी स्कूल, कालेज व यूनिवर्सिटी के बच्चों से सदन की कार्यवाही चलवाई जा सकती है। यह अपनी तरह का पहला प्रयोग होगा।

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में इस माह के अंत में राष्ट्रपति के हरियाणा दौरे को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला सिरसा में होने और निकाय मंत्री कमल गुप्ता के चंडीगढ़ से बाहर होने की वजह से वह बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित अधिकतर मंत्री शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। उन्हें कहा गया है कि वे अपने-अपने विभागों में किए गए कार्यों की सूची तैयार करें। बैठक में सड़कों के मुद्दे पर भी मंथन हुआ। कई मंत्रियों ने सड़कों की समस्याएं उठाई तो सीएम ने कहा कि इस पर जल्दी काम किया जाए। 29 या 30 नवंबर को राष्ट्रपति का हरियाणा आने का कार्यक्रम है। वह कुरुक्षेत्र में होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह में शिरकत करेंगी।