Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला शहरों में भी अब सेक्टरों की तरह कालोनियों की फ्लोर वाइज होगी रजिस्ट्री, विधेयक पारित

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 09:42 AM (IST)

    Haryana News विधानसभा के मानसून सत्र में हरियाणा सरकार ने नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक पारित कराया था। जिसे अब लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने से लोगों का अपना घर होने का सपना पूरा हो सकेगा। हालांकि किसी भी स्थिति में भूमि के उप-विभाजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजीकरण प्रत्येक मंजिल पर केवल एक आवासीय इकाई या वाणिज्यिक इकाई तक सीमित होगा। यानी कि पूरे फ्लोर की रजिस्ट्री एक ही व्यक्ति के नाम पर होगी।

    Hero Image
    खट्टर सरकार के फैसले से शहरों में अब मकान मिलेंगे सस्ते। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पंचकुला। Haryana News: शहर व कस्बों में अब सेक्टरों की तर्ज पर लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में भी आवासीय और व्यावसायिक भवनों की फ्लोर वाइज रजिस्ट्री हो सकेंगी।

    विधानसभा के मानसून सत्र में हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन (द्वितीय संशोधन) विधेयक पारित कराने के बाद अब सरकार ने इसे लागू कर दिया है। विधि एवं विधायी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

    शहरों में मिल सकेंगे सस्ते मकान

    अब लोगों को शहरों में सस्ते मकान मिल सकेंगे। लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में मकान या व्यावसायिक भवन की किसी मंजिल को अब आसानी से फ्लोर को बेच सकेंगे। संशोधित नियमों के अनुसार किसी भी कालोनी में भवन के स्थानांतरण, बिक्री, उपहार, विनिमय या पट्टे के प्रयोजन के लिए स्वतंत्र आवासीय और वाणिज्यिक फ्लोर के पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Haryana CM मनोहर लाल का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला, बोले- प्रजातंत्र को किया चीर-चीर, अपनी हरकत छोड़ दे

    हालांकि किसी भी स्थिति में भूमि के उप-विभाजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजीकरण प्रत्येक मंजिल पर केवल एक आवासीय इकाई या वाणिज्यिक इकाई तक सीमित होगा। यानी कि पूरे फ्लोर की रजिस्ट्री एक ही व्यक्ति के नाम पर होगी।

    अभी तक सेक्टरों में फ्लोरवाइज रजिस्ट्री की सुविधा उपलब्ध

    अभी तक लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में रिहायशी और वाणिज्यिक भूखंडों में स्वतंत्र मंजिलों के पंजीकरण की अनुमति नहीं थी। हालांकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों में फ्लोरवाइज रजिस्ट्री की सुविधा दी जा रही थी।

    सेक्टरों की तर्ज पर अब लाइसेंस प्राप्त कालोनियों में भी आवासीय व वाणिज्यिक भूखंडों की स्वतंत्र मंजिलों का पंजीकरण हो सकेगा। कोई भी अपने मकान या दुकान की छत पर और मंजिल बनाकर उसे बेच सकता है। फ्लोर वाइज संपत्ति भी बांट सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: मेरे अध्यक्ष रहते नहीं हुई थी चार उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा- सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर दी प्रतिक्रिया