Haryana Politics: हुड्डा को मिला बाबरिया का साथ, सैलजा-रणदीप और किरण की संदेश यात्रा खारिज; पंजाब CM को लेकर किया कटाक्ष
Haryana News हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य में किए जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों व जन आक्रोश रैलियों को पार्टी का कार्यक्रम बताकर हुड्डा विरोधी खेमे को बड़ा संदेश दिया।बाबरिया ने राज्य में रणदीप सुरजेवाला कुमारी सैलजा और किरण चौधरी द्वारा की निकाली जाने वाली जन संदेश यात्रा पर सवाल उठाए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य में किए जा रहे जिला कार्यकर्ता सम्मेलनों व जन आक्रोश रैलियों को पार्टी का कार्यक्रम बताकर हुड्डा विरोधी खेमे की नींद उड़ा दी है। बाबरिया ने राज्य में रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी( Kumari Selja, Randeep Surjewala and Kiran Choudhary) द्वारा की निकाली जाने वाली जन संदेश यात्रा पर सवाल उठाए हैं।
बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान किसी भी नेता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समानांतर कार्यक्रम चलाने की अनुमति नहीं देता। इस संबंध में कांग्रेस की नीति पूरी तरह से स्पष्ट है। इसके बावजूद भी यदि कांग्रेस का कोई बड़ा लीडर पार्टी हित में बैठकें, रैलियां या यात्राएं निकालना चाहता है तो उसे हरियाणा कांग्रेस कमेटी व पार्टी हाईकमान को भरोसे में लेना जरूरी है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी की तिकड़ी राज्य में 17 जनवरी से जन संदेश यात्रा निकालने वाले हैं। पहले यह यात्रा 14 जनवरी से आरंभ होनी थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा की वजह से सैलजा, किरण और सुरजेवाला ने अपनी जन संदेश यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य में पहले से जन आक्रोश रैलियां कर रहे हैं और अब उन्होंने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भी आरंभ कर दिए हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने हुड्डा के कार्यक्रमों को हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम बताते हुए पार्टी नेताओं की तिकड़ी के कार्यक्रमों के प्रति असहमति जताई है।
यह भी पढ़ें: Haryana: अंबाला में बनेगी NCDC की लैब, पंजाब; हिमाचल समेत इन चार राज्यों के मरीजों को मिलेगा लाभ
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को दिल्ली में कहा कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रम पूर्व निर्धारित हैं। प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन और जन आक्रोश रैलियों के कार्यक्रम घोषित हैं। इनके अलावा यदि पार्टी का कोई बड़ा ली़डर किसी तरह की यात्रा निकालता है अथवा कोई कार्यक्रम करता है तो इसकी जानकारी तथा अनुमति हरियाणा कांग्रेस कमेटी से ली जानी चाहिए।
बाबरिया ने कहा कि मुझे हरियाणा कांग्रेस कमेटी के समानांतर आयोजित होने वाली किसी यात्रा की कोई जानकारी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भी इस बारे में किसी तरह की सूचना नहीं है। इस लिहाज से हम पार्टी के समानांतर होने वाले कार्यक्रमों को पार्टी के कार्यक्रम नहीं कह सकते।
पार्टी प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान का रुख साफ है कि कोई समानांतर प्रोग्राम नहीं चलाया जा सकता। किसी भी राज्य में जो भी कार्यक्रम चलेंगे। वह यूनाइटेड (एकजुट) तरीके से ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हम पूरी तरह से तैयार हैं।
राज्य में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं। आने वाले समय में 14 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ डोर टू डोर कैंपेन शुरू होगी। जिसकी घोषणा तथा पार्टी के कार्यक्रम का नाम जल्दी ही प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से घोषित कर दिया जाएगा।
भगवंत मान पंजाब और आम आदमी पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
पंजाब(Punjab News) के सीएम भगवंत मान(CM Bhagwant Mann) द्वारा यह कहने पर कि आने वाले समय में लोग अपने बच्चों को कहानियां सुनाया करेंगे कि एक थी कांग्रेस, इस पर पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मुझे लगता था कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ कुछ मेच्योर लीडर हैं, लेकिन भगवंत मान के इस बयान से उनकी धारणा गलत साबित हो गई है। न केवल दिल्ली में, बल्कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के नेता बच्चों जैसी बातें करते हैं। यह पंजाब व आम आदमी पार्टी का दुर्भाग्य है कि उनके पास भगवंत मान जैसे लोग नेता के रूप में मौजूद हैं।
सीटों के बंटवारे पर आप नेताओं के बयानों की अहमियत नहीं
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर दीपक बाबरिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे मीडिया में बयानबाजी करने से नहीं होते। सीटों के बंटवारे पर यदि आम आदमी पार्टी का कोई छोटा-मोटा नेता बयानबाजी करता है तो उसकी कोई अहमियत नहीं है। कांग्रेस अपने तरीके से आगे बढ़ती है और निर्णय करती है। वह देश हित में जो होता है, फैसला लेती है।
पार्टी के छोटे मोटे लोगों के बयानों का कोई असर वह महसूस नहीं करती। सीटों के बंटवारे का फैसला कांग्रेस हाईकमान का है। यह मेरा सब्जेक्ट नहीं है। सीटों का बंटवारा करना कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का अधिकार क्षेत्र है। लेकिन आप नेता अगर सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात मीडिया में कर रहे हैं तो उसे कोई गंभीरता से नहीं लेता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।