Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- '11 सालों में बुरी तरह फेल रही डबल इंजन सरकार'

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार को विफल बताया। उन्होंने कहा कि 11 साल में केंद्र और राज्य सरकार कोई बड़ी परियोजना लाने में नाकाम रही। हुड्डा ने कांग्रेस के कार्यों का ब्योरा देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विकास की बात कही। उन्होंने बीजेपी पर किसान आंदोलन और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों पर निशाना साधा।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:09 PM (IST)
    Hero Image
    भूपेंद्र हुड्डा बोले, हरियाणा में पूरी तरह से फेल रही डबल इंजन की सरकार

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 11 साल से सत्ता चला रही बीजेपी पूरी तरह से विफल साबित हुई है। 11 साल में न तो केंद्र ने हरियाणा को कोई बड़ी परियोजना दी और न ही राज्य सरकार केंद्र से कोई बड़ी परियोजना ला पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में डबल इंजन पूरी तरह फेल साबित हुआ। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने तथ्यों और आंकड़ों के साथ बीजेपी व कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड की तुलना की। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि, बिजली, दलित, पिछड़े व महिलाओं समेत हर वर्ग के कामों का ब्योरा सांझा किया।

    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करते हुए कांग्रेस सरकार ने एक नया स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, छह नए मेडिकल कॉलेज (करनाल, मेवात, खानपुर, महेंद्रगढ़, भिवानी, फरीदाबाद), एम्स-2 व नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट बाढ़सा बनवाए थे।

    भाजपा के 11 वर्ष में मेट्रो का एक भी खंभा नहीं लगा पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने पांच पावर प्लांट लगवाए और एक मंजूरशुदा परमाणु संयंत्र स्थापित किया। भाजपा ने 11 साल में मेट्रो का एक भी खंभा नहीं लगाया। भाजपा ने सफाईकर्मियों को पक्का करने की नीति को खत्म किया। भाजपा के राज में सबसे बड़ा किसान आंदोलन हुआ। बीजेपी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में हरियाणा को देश का नंबर एक राज्य बना दिया।