Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये न भिजवाए तो...', पूर्व CM हुड्डा ने BJP नेता को भिजवाया नोटिस, जानें वजह?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाए गए आरोपों के बाद हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के माध्यम से उन्हें नोटिस भेजा है। यह नोटिस अर्जुन सिंह के उस बयान पर आधारित है जिसमें उन्होंने कहा था कि हुड्डा अगर सोनिया गांधी को हर महीने 500 करोड़ रुपये नहीं पहुंचाते तो उनकी कुर्सी चली जाती।

    Hero Image
    पूर्व CM हुड्डा ने BJP नेता को भिजवाया नोटिस (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पंचकूला। बंगाल के भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद अर्जुन सिंह द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाना भारी पड़ गया।

    भूपेंद्र हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के दो वकीलों के माध्यम से पूर्व सांसद को नोटिस भिजवाया है। हुड्डा ने यह नोटिस अर्जुन सिंह के उस आरोप और बयान पर भिजवाया, जिसमें वे आठ जुलाई को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हुड्डा अगर हर महीने 30 तारीख तक सोनिया गांधी को 500 करोड़ रुपये नहीं पहुंचाएं तो उनकी नौकरी (सीएम की कुर्सी) चली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अर्जुन सिंह को भेजे आठ पेज के नोटिस में सात दिनों के भीतर माफी मांगने और अपने बयान को वापस लेने का आग्रह किया है।

    सात दिनों के भीतर माफी मांगें

    हुड्डा के वकीलों ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर पूर्व सांसद की ओर से माफी नहीं मांगी जाती तो क्रिमिनल और सिविल केस दायर किया जाएगा। अर्जुन सिंह को यह नोटिस बंगाल में नार्थ 24, परगना जिला और नई दिल्ली में गंगानगर अपार्टमेंट बीडी मार्ग के पतों पर भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner