Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 'हरियाणा में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्‍कर', भूपेंद्र हुड्डा ने अन्‍य दलों को बताया 'वोट काटू'

हरियाणा में कांग्रेस ने आठ लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला होगा। बाकी पार्टियां तो सिर्फ वोट काटने का काम करेंगी। हुड्डा ने यह दावा किया है कि समाज के सभी वर्ग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं और हमारे पास उम्मीदवारों का अच्छा समूह है।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Published: Fri, 26 Apr 2024 04:06 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:06 PM (IST)
भूपेंद्र हुड्डा ने अन्‍य दलों को बताया 'वोट काटू' (फाइल फोटो)

पीटीआई, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस ने गुरुवार देर रात को आठ लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की। वहीं अब हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई होगी।

loksabha election banner

हुड्डा ने यह दावा किया है कि समाज के सभी वर्ग कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं और हमारे पास उम्मीदवारों का अच्छा समूह है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने गुरुवार को आठ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। सबसे पुरानी पार्टी ने अभी तक गुरुग्राम सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो को कहा 'वोट कटु'

वहीं राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की भविष्यवाणी करते हुए, हुड्डा ने सीधे जेजेपी और इनेलो का नाम लिए बिना दोनों पार्टियों को "वोट काटू" (वोट काटने वाली पार्टियां) करार कर दिया। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस बार की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। अन्‍य लोग बस वोट काटने का काम कर रहे हैं।

भाजपा पर भड़के हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी ने भले ही भाजपा से संबंध तोड़ लिए हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे से मिले हुए हैं। बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था और किसानों से जुड़े मुद्दे अहम हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री ने हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके पास किसी भी क्षेत्र में दिखाने के लिए कोई काम नहीं है।

यह भी पढ़ें: JJP New President: हरियाणा जजपा के नए अध्यक्ष बने बृज शर्मा, 2019 में असंध से लड़ा था विधानसभा चुनाव

कांग्रेस नेता उदयभान ने बताया चुनाव प्रचार का प्‍लान

हरियाणा कांग्रेस नेता उदयभान ने पीटीआई को बताया कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अगले महीने हरियाणा में प्रचार करेंगे। भान ने युवा नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारने के सवाल पर कहा कि उनके पास राज्य में बहुत अच्छी टीम है और युवाओं को मौका देना होगा। इसलिए, उनके पास बहुत अच्छा मौका है।

कांग्रेस ने रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा

बुद्धिराजा करनाल निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर से मुकाबला करेंगे। कांग्रेस ने सिरसा-एससी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को मैदान में उतारा है। शैलजा और तंवर दोनों हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख हैं। अन्य उम्मीदवारों में पार्टी ने रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा के अरविंद शर्मा के खिलाफ दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

इनेलो और जेजेपी 10 सीटों पर लड़ रही चुनाव

वहीं पार्टी की सूची में दो मौजूदा विधायकों को भी जगह मिली है। वरुण चौधरी अंबाला-एससी सीट से और राव दान सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्षी इंडिया ब्लॉक का घटक आप, कुरूक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ रहा है और उसने अपनी राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: CM Nayab Saini के निजी कार्यालय में शरारती तत्वों ने की तोड़फोड़, दस महिलाओं समेत 25 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), जो सभी 10 सीटों पर लड़ रही हैं। वह पहले ही कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने आम चुनाव की घोषणा से तीन दिन पहले 13 मार्च को हरियाणा की छह लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने 24 मार्च को शेष चार उम्मीदवारों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.