Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP की जीत में नया क्या, हम ही गंभीरता से नहीं लड़े', हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पर हुड्डा का अजीब तर्क

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:42 AM (IST)

    हरियाणा के निकाय चुनाव (Haryana Nikay Chunav 2025) में कांग्रेस को करारी हार मिली है जहां 10 नगर निगमों में कांग्रेस एक भी सीट पर नहीं जीत पाई। इस हार पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda)ने प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी जीत चुकी है इसमें नया क्या है?

    Hero Image
    कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (जागरण फोटो)

    एएनआई, पंचकूला। हरियाणा के निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है। 10 नगर निगमों में से कांग्रेस एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई। कांग्रेस की इस हार पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को हरियाणा नगर निगम चुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन को कमतर बताते हुए कहा कि पार्टी पहले भी जीत चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पहले भी जीत चुकी है। इसमें नया क्या है?...हमने कभी नहीं कहा कि हमने ये चुनाव गंभीरता से लड़ा... जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भी मैंने कभी पंचायत चुनावों में हिस्सा नहीं लिया। इन चुनावों में सिर्फ भाईचारा काम करता है... अगर हमारे पास (स्थानीय निकायों में) एक सीट होती और हम हार जाते तो नतीजा हमारे लिए नुकसानदेह होता...इन चुनावों में ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार खड़े होते हैं।

    हरियाणा में बीजेपी के बने 9 मेयर

    बुधवार को नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नौ महापौर (मेयर) पदों पर जीत हासिल करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि स्थानीय निकाय सरकार और राज्य स्तर पर ट्रिपल इंजन वाली सरकार विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    मुख्यमंत्री ने प्रेसकर्मियों से कहा...

    हमारी स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

    उन्होंने राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे हरियाणा की ट्रिपल इंजन वाली सरकार पर "स्वीकृति की मुहर" हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में भारी जीत दर्ज की है। मानेसर को छोड़कर नौ स्थानों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने महापौर पद पर जीत दर्ज की है। ज्ञात हो कि मतदान 2 मार्च को हुआ था।

    फरीदाबाद से निर्वाचित परवीन जोशी की प्रतिक्रिया

    इससे पहले, फरीदाबाद से मेयर पद के लिए निर्वाचित परवीन जोशी ने बुधवार को लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों और जरूरतों से वाकिफ हैं। लोगों की समस्याओं के समाधान पर जोर देते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा दिए गए आश्वासनों से लोगों को अवगत कराया और कहा कि लोगों के लिए योजनाओं को लागू करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

    जोशी ने कहा कि मैं लोगों की कठिनाइयों और जरूरतों से वाकिफ हूं। पीने के पानी, कूड़े और सीवेज से जुड़ी समस्याएं हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आश्वासन दिया है कि हम मिलकर काम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी। हरियाणा चुनाव आयोग की वेबसाइट ने भाजपा की प्रवीण जोशी को मेयर पद का विजेता घोषित किया। उन्होंने कांग्रेस की लता रानी को 3,16,852 मतों के अंतर से हराया।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में BJP की ट्रिपल इंजन सरकार, शहरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ; पढ़ें कौन कहां से जीता?