Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election: 'पेपर की तैयारी करें, सरकार बनते ही भर्तियां शुरू करेंगे', भूपेंद्र हुड्डा ने युवाओं से किया वादा

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:39 AM (IST)

    हरियाणा चुनाव (Haryana Chunav) से पहले नेताओं द्वारा कई बड़े वादे किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी युवाओं से वादा किया है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस ग्रुप-डी और सीईटी के सभी ग्रुप की लटकी भर्तियों को जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोटालों से युवा निराश ना हों।

    Hero Image
    भूपेंद्र हुड्डा का पहले साल में एक लाख सरकारी भर्तियों का वादा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर करीब 24 हजार युवाओं के भर्ती रिजल्ट लटकाने के आरोप लगाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार का विजन स्पष्ट किया है।

    उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस, ग्रुप-डी और सीईटी के सभी ग्रुप समेत तमाम लटकी हुई भर्तियों को तत्परता के साथ पूरा किया जाएगा।

    तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग कराने का किया वादा

    हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनते ही एक लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने का दावा करते हुए कहा कि चयनित युवाओं को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग दी जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर करीब 24 हजार भर्तियों के रिजल्ट रुकवाने का आरोप लगाया था। नायब सैनी ने कहा था कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश इन रिजल्ट घोषित करने के विरुद्ध केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीजेपी की लेट लतीफियों और घोटालों से निराश न हों युवा'

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर मिलने आए युवाओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी की लेट लतीफियों और घोटालों से युवा निराश ना हों। वे पेपर के लिए अपनी तैयारियों को जारी रखें। प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

    कांग्रेस, मौजूदा सरकार की लटकी पड़ी तमाम भर्तियों को बिना किसी देरी के पूरा करेगी। साथ ही कांग्रेस सरकार बनते ही एक लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया को तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया जाएगा। इन सभी भर्तियों को पहले ही साल में पूरा कर लिया जाएगा।

    पेपरलीक को जड़ से खत्म करने की कही बात

    भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पेपरलीक और भर्ती माफिया को जड़ से खत्म कर कांग्रेस तमाम भर्तियां योग्यता के आधार पर करेगी। इसके लिए कांग्रेस बाकायदा भर्ती विधान और जॉब कैलेंडर जारी करेगी। यह बातें पार्टी के घोषणापत्र में भी शामिल की जाएंगी।

    हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के दर्द को बखूबी समझती है। बीजेपी ने 10 साल तक भर्तियों को लटकाने, भटकाने और युवाओं को कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम किया। बीजेपी अब जाते-जाते भी उन्हें बहकाने की कोशिशों में लगी है। युवाओं से बीजेपी ने हर छह महीने में सीईटी करवाने का वादा किया था। लेकिन पांच साल में एक बार सीईटी करवा पाई। बीजेपी की मंशा नौकरियां देने की थी ही नहीं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: दुष्यंत चौटाला उचाना से तो दिग्विजय डबवाली से ठोंकेंगे ताल, मां नैना नहीं लड़ेंगीं चुनाव

    दो लाख पदों पर पक्की भर्ती का वादा

    भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मियों को पुख्ता नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में तीन साल और 10 साल की नीति बनाकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में सभी खाली पड़े करीब दो लाख पदों पर पक्की भर्ती करेगी और उसमें से एक लाख पहले साल में ही पूरी कर ली जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर CBI ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति, हरियाणा के जमीन माफियाओं ने बेच खाई