हरियाणा में टीचर की हत्या पर CM नायब सैनी का सख्त एक्शन, SHO सहित पांच अधिकारी सस्पेंड; भिवानी SP का भी ट्रांसफर
भिवानी में निजी स्कूल शिक्षिका मनीषा की हत्या की गुत्थी अनसुलझी रहने पर एसपी समेत छह पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद आईपीएस मनबीर सिंह को हटाकर सुमित कुमार को नया एसपी बनाया गया। लापरवाही के आरोप में अन्य पुलिसकर्मी भी निलंबित। मनीषा का शव 13 अगस्त को खेत में मिला था परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भिवानी में निजी स्कूल की महिला शिक्षक मनीषा की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सके पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित छह पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद आइपीएस मनबीर सिंह को हटाकर आइपीएस सुमित कुमार को भिवानी का नया एसपी लगाया गया है।
साथ ही लोहारू के थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआइ शकुंतला, डायल-112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) टीम के एएसआइ अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार रात को तीन आइपीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। वर्ष 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी मनबीर सिंह को आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) मुख्यालय में एसपी लगाया गया है।
आइपीएस सुरेंद्र सिंह भोरिया को हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय का एसपी और एचएपी मधुबन की पांचवीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। एचपीएस अधिकारी अमित दहिया को झज्जर में डीसीपी अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एचपीएस पंखुड़ी कुमारी को अंबाला में एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगाया गया है।
यह था मामला
भिवानी के लोहारू थाने के गांव ढाणी लक्ष्मण की 18 वर्षीय बेटी मनीषा प्राइवेट प्ले स्कूल में शिक्षिका थी। उसका शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला। गला रेता हुआ था। सड़-गल चुके शव की गर्दन की स्किन और मसल्स के साथ हड्डियां भी गायब हैं।
दुष्कर्म की आशंका के चलते सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं। 14 अगस्त को मनीषा के परिवार ने शव उठाने से इनकार करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, लेकिन अभी तक गुत्थी नहीं सुलझ पाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।