Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: शराब ठेकों की नीलामी का काम पूरा, 2388 लाइसेंस हुए जारी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:38 PM (IST)

    हरियाणा में शराब ठेकों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। इस नीलामी के माध्यम से सरकार को 14 हजार 342 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.25 प्रतिशत अधिक है। गुरुग्राम जिले ने सबसे अधिक योगदान दिया है। सबसे ज्यादा राजस्व वाले जिलों में सोनीपत (1066 करोड़ रुपये) रहा।

    Hero Image
    शराब ठेकों की नीलामी का काम पूरा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में आखिर शराब ठेकों की नीलामी का काम पूरा हो गया है। सभी 1,194 आबकारी क्षेत्रों की नीलामी कर दी गई है, जिनमें 2,388 शराब ठेकों के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं। आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व में 13.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने खुदरा विक्रेताओं से रिकार्ड 14 हजार 342 करोड़ रुपये कमाए, जबकि पिछले साल 7025 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। गुरुग्राम जिले ने सबसे ज्यादा 3875 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो राज्य के कुल राजस्व का 27 प्रतिशत है। इसके बाद फरीदाबाद रहा, जहां 1696 करोड़ रुपये (राज्य के कुल राजस्व का 12 प्रतिशत) प्राप्त हुए।

    सबसे ज्यादा राजस्व वाले जिलों में सोनीपत (1066 करोड़ रुपये), रेवाड़ी (654 करोड़ रुपये), हिसार (615 करोड़ रुपये), करनाल (612 करोड़ रुपये) और पानीपत (605 करोड़ रुपये) शामिल हैं। पिछले वर्ष की तुलना में कुछ जिलों में आनुपातिक राजस्व में काफाी ज्यादा वृद्धि देखी गई, जैसे भिवानी (23.5%), फतेहाबाद (21%), हिसार (21%), कुरुक्षेत्र (20.5%), करनाल (19%) और पानीपत (18%)।