पंचकूला में वारदात के मकसद से फार्च्यूनर कार में घूम रहे थे हथियारबंद युवक, क्राइम ब्रांच ने दबोचे
पंचकूला में क्राइम ब्रांच-19 ने हथियारबंद दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो फार्च्यूनर कार में सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने उनके पास से हथियार बरामद किए हैं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और पुलिस हथियार सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। फार्च्यूनर कार में सवार होकर कालका क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने दबोचा है। वीरवार देर रात क्राइम ब्रांच-19 की टीम गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि दो युवक फार्च्यूनर कार में सवार होकर कालका क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और मील चुंगी के पास नाकाबंदी कर आ रही फार्च्यूनर कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान टिब्बी बक्शीवाला निवासी अब्दुल और हिमाचल प्रदेश के गांव कट्टीवाला निवासी गुरमेल उर्फ अमन के रूप में हुई। अब्दुल के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया, जबकि गुरमेल उर्फ अमन के पास से दो कारतूस मिले हैं।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से ही पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में दो लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों को कालका अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस की अगली कार्रवाई मुख्य हथियार सप्लायर तक पहुंचने की है। इस सिलसिले में पुलिस की विशेष टीमें हरियाणा से बाहर रेड के लिए रवाना हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।