अकील अख्तर सुसाइड केस का कब खुलेगा राज? CBI ने पूर्व DGP और पत्नी के खिलाफ दर्ज किया केस
अकील अख्तर आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी सहित चार पर बेटे की हत्या का आरोप लगा है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। परिवार के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और अकील अख्तर
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांच के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दी है। सीबीआई टीम ने वीरवार रात को केस से संबंधित जांच के सभी दस्तावेज टेकओवर कर लिए हैं।
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, मलेरकोटला से तीन बार की विधायक व पूर्व मंत्री रही उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी एवं पुत्रवधु के खिलाफ अकील अख्तर की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इनके खिलाफ सीबीआई ने हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने की धारा के तहत एफआइआर दर्ज की है।
16 अक्टूबर को हुई थी मौत
बता दें कि 16 अक्टूबर की देर रात पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित उनकी कोठी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज की वजह से मौत हुई। सहारनपुर में अंतिम संस्कार किया गया था।
अंतिम संस्कार के बाद एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो 27 अगस्त का बताया गया था। वीडियो में अकील यह कहते दिखाई दिए कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। उसने यह भी आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी के उसके पिता के साथ अवैध संबंध हैं। इस बारे में जब से उसको पता चला है पूरा परिवार उसको रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा है।
इसी वीडियो को आधार बनाते हुए पूर्व डीजीपी के पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने पुलिस को शिकायत दी थी। अब तक पंचकूला पुलिस द्वारा गठित एसआईटी इस मामले की जांचकर रही थी।
एसआईटी ने बरामद किया था मोबाइल और लैपटॉप
एसआईटी इस मामले में अभी तक मृतक के दो मोबाइल फोन उसका लैपटाप बरामद कर चुकी है । कोठी की तलाशी के दौरान अकील अख्तर की एक डायरी भी पुलिस को मिली है जिसमें उसने वीडियो में कही गई बातों को लिखा हुआ है। वहीं अकील पटियाला में जिस नशा मुक्ति केंद्र में दो बार भर्ती रहा था, वहां जाकर भी एसआईटी पूछताछ कर चुकी है।
नशा मुक्ति केंद्र में दो बार भर्ती हुआ था अकील अख्तर
एसआईटी को जांच के दौरान पता चला कि पटियाला के एक नशा मुक्ति केंद्र में अकील अख्तर का इलाज चला था। करीब 10 दिन पहले एक टीम पटियाला पहुंची और अकील अख्तर के इलाज से जुड़ी जानकारियां जुटाई।टीम ने नशा मुक्ति केंद्र के मैनेजर से अखिल अख्तर के इलाज से संबंधित जानकारी ली थी।
पूर्व डीजीपी की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों से भी हुई पूछताछ
एसआईटी ने पंचकूला में मुस्तफा परिवार की कोठी में रह रहे नौकरों से भी पूछताछ की है। इसके अलावा मोहम्मद मुस्तफा के डीजीपी रहने के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मियों से भी एसआईटी ने पूछताछ की। उनसे मोहम्मद मुस्तफा और अकील अख्तर के बीच संबंधों के बारे में जानकारी ली गई थी।
16 अक्टूबर को घर में मृत मिला अकील: 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित घर में अकील अख्तर (35)की मौत हो गई। परिवार उसे रात करीब साढ़े 9 बजे पंचकूला सेक्टर-6 के अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। परिवार ने बताया कि अकील घर पर बेसुध पड़ाथा। इसके बाद अकील को उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के हरडा गांव में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।