Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश में रहना हो तो बीफ खाना छोड़ें मुस्लिम' वाले बयान से पलटे खट्टर

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 10:45 AM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीफ पर दिए बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। अगर किसी की भावना को ...और पढ़ें

    Hero Image

    चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीफ पर दिए बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो खेद जताने के लिए तैयार हूं। खट्टर ने कहा कि भाव को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने सफाई देते हुए कहा, मैंने एक दूसरे का सम्मान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा ने गो-संरक्षण बिल पास किया था तब समाज के हर वर्ग ने उनका समर्थन किया था।

    इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यदि मुस्लिमों को भारत में रहना है तो गोमांस (बीफ) खाना बंद करना होगा। खट्टर के अनुसार, ऐसा इसलिए क्योंकि गाय भारत में आस्था का केंद्र है। इससे पहले उन्होंने दादरी में इखलाक की हत्या को गलत बताते हुए कहा कि उसके लिए दोनों ही पक्ष जिम्मेदार हैं।

    सीएम के ओएसडी ने भी दी सफाई

    हालांकि सीएम खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने कहा कि हमारे सीएम ने कोई ऐसा बयान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। यादव ने कहा कि यह बयान सीएम के मुंह में जबरदस्ती डालने की कोशिश की गई है, मुख्यमंत्री ने तो गाय ,गीता और सरस्वती में आस्था व्यक्त की है।

    कांग्रेस का हमला

    कांग्रेस ने खट्टर के बयान पर निशाना साधा है। पार्टी नेता मीम अफजल ने कहा कि सीएम खट्टर के यह पता होना चाहिए कि सिर्फ मुस्लिम ही बीफ नहीं खाते, कई और भी हैं जो बीफ खाते हैं खट्टर उनका विरोध क्यों नहीं करते ।

    एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में मनोहर लाल खट्टर ने दादरी कांड पर कहा कि इखलाक की हत्या गलत है और यह गलतफहमी का नतीजा है। सीएम खट्टर के अनुसार, इस मामले में एक पक्ष ने पहले गाय को लेकर गलत टिप्पणी की थी और इसके बाद गुस्साए लोगों ने अफवाह के कारण इखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।

    साथ ही, साथ उन्होंने कहा कि भारत में गाय हमारी आस्था से जुड़ी हुई है। यह सदियों से है, ऐसे में यदि यहां रहना है तो गोमांस खाना बंद करना ही होगा। हरियाणा में भाजपा सरकार व सीएम बनने के एक साल पूरा करने जा रहे खट्टर ने कहाकि लोकतंत्र में दूसरों की आस्था से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है और संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता है।

    गौरतलब है कि दादरी कांड पर लगातार अनर्गल बयानबाजी के कारण तनाव बढ़ा है। एक ओर जहां विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर खामोश रहने का आरोप लगाकर निशाना साध रहा है, वहीं दूसरी ओर साध्वी प्राची, योगी आदित्यनाथ, संगीत सोम जैसे नेताओं के विवादित बयान भाजपा के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।