आकाश भल्ला पर एक और केस, दोस्त से धोखा देकर अपने नाम करवा लिए प्लाट
सेक्टर-4 निवासी महिला को पार्टनरशिप में जमीन दिलाने का झांसा देकर आकाश भल्ला पर लाखों रुपये ठगने का एक और मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पंचकूला : सेक्टर-4 निवासी महिला को पार्टनरशिप में जमीन दिलाने का झांसा देकर आकाश भल्ला पर लाखों रुपये ठगने का एक और मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आकाश भल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर-4 निवासी हरिदर कौर ने दी शिकायत में बताया कि आकाश भल्ला ने उनके बेटे के साथ मित्रता की और 2013 से किसी न किसी बहाने उनके घर आना शुरू कर दिया। जून 2018 में कुछ महीनों के परिचित होने और उनका विश्वास हासिल करने के बाद आकाश ने उन्हें व उनके पति से संपत्ति को निवेश करने के लिए संपर्क किया। जिसका उपयोग होटल व्यवसाय और कई अन्य गतिविधियों को शुरू करने के लिए किया जाना था। आकाश भल्ला द्वारा उन्हें जीरकपुर में एक बहुत ही आकर्षक संपत्ति का सौदे के बारे में बताया। आकाश ने अपनी साजिश में फंसाने के बाद उन्होंने जीरकपुर स्थित एक प्रापर्टी डीलर पारस तुली से मिलवाया। आकाश और पारस ने उन्हें जीरकपुर में दो शोरूम साइटों में 50 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए राजी किया। शिकायतकर्ता ने आकाश भल्ला के प्रलोभन और विश्वास पर उसके साथ साझेदारी में संपत्ति खरीदने के लिए सहमत हुए। वह आधी राशि का भुगतान करने के लिए सहमत हुए और शेष बिक्री प्रतिफल का भुगतान आकाश भल्ला द्वारा किया जाना था। सौदे के अनुसार शिकायतकर्ता ने चार लाख रुपये का चेक सौंपा। शिकायतकर्ता को जानकारी नहीं थी की आकाश के साथ अन्य लोग साजिश का हिस्सा है। शिकायतकर्ता ने टोकन मनी के रूप में पांच लाख रुपये प्लाट बुक करने के लिए ट्रांसफर और कर दिए। प्लाट का पंजीकरण अगस्त 2018 के अंत में होना था और आकाश भल्ला ने खरीद में अपने हिस्से का 50 प्रतिशत भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की।
शिकायतकर्ता ने शोरूम के स्वामित्व के अपने हिस्से के लिए उनके द्वारा किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने कभी कोई भुगतान प्रमाण नहीं दिखाया। कुछ दिनों तक उन्होंने लगातार आकाश भल्ला और प्रापर्टी डीलर को बुलाकर रजिस्ट्रेशन की तारीख जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई न कोई बहाना बना लिया। इसके बाद उन्हें पता चला की प्लाट पर निर्माण गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद वे प्लाट पर पहुंचे और मजदूरों व आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्हें पता चला की आकाश भल्ला साइट पर होटल का निर्माण कर रहा है। उन्होंने प्रापर्टी डीलर को फोन किया और उसने उन्हें बताया कि आकाश भल्ला ने सितंबर 2018 में प्लाट अपने नाम कर लिए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।