'मैंने नाराज होना छोड़ा दिया है...' एक्स से मिनिस्टर शब्द हटाने पर बोले अनिल विज, CM सैनी और मनोहर लाल से मिले
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की जिसमें मंत्री अनिल विज की मौजूदगी रही। इस मुलाकात को विज की कथित नाराजगी दूर करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि विज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से मिनिस्टर शब्द हटा दिया था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सेवा पखवाड़े के दौरान पानीपत व करनाल में स्वैच्छिक रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाकर चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई, क्योंकि इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज भी मौजूद थे।
इस मुलाकात को सरकार व संगठन के कामकाज पर चर्चा करने के साथ-साथ विज की नाराजगी दूर करने के प्रयास से जोड़कर देखा जा रहा है। विज ने दो दिन पहले ही अपने एक्स हेंडिल से मिनिस्टर शब्द हटाया है। केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात के बाद अनिल विज प्रसन्नचित्त मुद्रा में दिखाई दिए।
एक्स हेंडिल से मिनिस्टर शब्द हटाने से कुछ दिन पहले अनिल विज ने एक पोस्ट भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं और उन्हें ऊपर के लोगों का समर्थन प्राप्त है। ऊपर के लोग कौन हैं, इस बारे में विज ने कोई जवाब नहीं दिया था।
'बेमतलब की चर्चा हो रही है'
अपने एक्स हेंडिल से मिनिस्टर शब्द हटाने को लेकर विज ने कहा कि बेमतलब की चर्चा चल रही है। मैं चाहता हूं कि मेरे कंटेंट से ही मेरे फोलोवर्स बनें। मैं कोई भी टैग लगाए बगैर ही अपना इंटरनेट मीडिया अकाउंट चलाना चाहता हूं।
अनिल विज ने इन दोनों घटनाक्रमों के बाद कहा कि वे किसी से नाराज नहीं हैं और उन्होंने नाराज होना छोड़ दिया है, लेकिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में हुई विज की मुलाकात को उनकी कथित नाराजगी दूर करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
मनोहर और नायब सरकार में कई बार ऐसा हुआ, जब अनिल विज अलग-अलग कारणों से नाराज हुए, लेकिन बाद में उनकी नाराजगी दूर कर ली गई।
केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात
इस दौरान पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिढा ने भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की, जो कि सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। गुलाब चंद कटारिया यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक भी हैं।
केंद्रीय मंत्री की राज्यपाल से हरियाणा और पंजाब के अलावा राजधानी चंडीगढ़ के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर बातचीत हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने भी चंडीगढ़ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी निकाय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। संजय कुमार तेलंगाना के करीमनगर से सांसद हैं।
इस दौरान हरियाणा सरकार के कई प्रशासनिक सचिवों व अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों व नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि से आरंभ हुए और दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में समाज सेवा के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि: मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से देश सेवा की एक नई राह प्रशस्त की है।
उनके जन्मदिन के अवसर पर देश भर में स्वच्छता एवं सेवा के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हमने दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट्स पर कार्यरत सभी कर्मचारियों, चाहे वे एमसीडी के कर्मचारी ही क्यों न हों, सफाई कर्मी हों या चालक, उन सभी के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि दीपावली से पहले प्रत्येक कर्मचारी को पांच हजार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं सभी कर्मचारियों के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की जाएगी।
मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में अपनी निष्ठा और कठिन परिश्रम से योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों की सुरक्षाऔर सम्मान हमारी सच्ची सेवा है। उन्होंने सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान करने वाले समाजसेवियों के उत्साह और जोश की भी सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।