Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी आया और पंचकूला में शिक्षक के खाते से उड़ गए तीन लाख, आप भी रहें सतर्क

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:23 PM (IST)

    पंचकूला में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक सरकारी टीचर के खाते से तीन लाख रुपये निकाले गए। ठगों ने आधार ऑथेंटिकेशन के नाम पर ओटीपी भेजा। टीचर ने ओटीपी का जवाब नहीं दिया फिर भी पैसे निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

    Hero Image
    साइबर ठग लोगों से रुपये ठगने के लिए हर रोज नए-नए तरीके इजाद कर रहे।

    आदेश चौधरी, पंचकूला। साइबर ठगों ने आधार ऑथेंटीकेशन का एक मैसेज भेजकर कैंबवाला के सरकारी शिक्षक के अलग-अलग बैंक खातों से तीन लाख रुपये निकाल लिए। मूलरूप से चंडीगढ़ के सेक्टर-15 निवासी पवन यादव ने बताया कि वह फिलहाल पंचकूला के सेक्टर-27 में किराये पर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर आधार ऑथेंटीकेशन के लिए एक ओटीपी आया। उस मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं किया। मगर इसके बावजूद उसके अलग-अलग बैंक खातों से साइबर ठगों ने तीन लाख रुपये निकाल लिए। उसकी इस शिकायत के आधार पर सेक्टर-20 स्थित साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    साइबर ठगी से बचने के लिए एहतियात

    - मोबाइल में कोई भी थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करें।

    - किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

    - अनजान नंबरों से आने वाली किसी भी वाडियो या इंटरनेट काल को न उठाएं।

    - जिन मोबाइल में बैंक खाते से जुड़े नंबर डाले हुए हैं, वह बच्चों को गेम खेलने के लिए न दें।

    - हर रोज एक बार अपने मोबाइल को स्विच ऑफ जरूर कर दें।

    साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें शिकायत

    साइबर क्राइम थाने के प्रभारी युद्धवीर ने बताया कि साइबर ठग लोगों से रुपये ठगने के लिए हर रोज नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। इसलिए सावधानी ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है। अगर ठगी हो जाती है तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत दें। शिकायत देने के दौरान अपने बैंक खाते और ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी जानकारी अपने पास रखें और पुलिस को बताएं।