Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह दिखाएंगे 2047 के हरियाणा का रोडमैप, तकनीक और कौशल विकास से गति पकड़ेगी अर्थव्यवस्था

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 06:25 PM (IST)

    हरियाणा विजन-2047 का अनावरण अमित शाह करेंगे, जो 2047 तक के हरियाणा का रोडमैप दिखाएगा। इस दस्तावेज में 50 लाख नए रोजगार और एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यव ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमित शाह दिखाएंगे 2047 के हरियाणा का रोडमैप। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विकसित भारत के विजन डाक्यूमेंट से कदमताल करने के लिए हरियाणा का विजन डाक्यूमेंट-2077 तैयार है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह सुशासन दिवस से एक दिन पहले यानी बुधवार को पंचकूला में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज का लोकार्पण करेंगे।

    विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए आमजन से आनलाइन सर्वेक्षण और पोर्टल पर सुझाव जुटाए गए थे। इसी तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, औद्योगिक और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों संग कार्यशालाओं में मंथन कर भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 25 नवंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव और श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें भव्य शहीदी दिवस समागम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह दस्तावेज विमोचित करना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा।

    अब अमित शाह विजन डाक्यूमेंट-2047 से भविष्य के हरियाणा की तस्वीर दिखाएंगे। दस्तावेज में वर्ष 2047 तक 50 लाख नए रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की कार्ययोजना इसमें साझा की गई है।

    प्रदेश सरकार द्वारा गठित मिशन हरियाणा-2047 उच्च स्तरीय टास्क फोर्स को राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को दस खरब डालर तक पहुंचाने और 50 लाख युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी मिली है। विकास के रोडमैप में शिक्षा सुधार, खेती-किसानी, तेज आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष फोकस किया गया है।

    भविष्य सक्षम बनाने में नवगठित विभाग डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर की विशेष भूमिका होगी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसी नवीनतम तकनीकों द्वारा विकास की संभावनाओं की तलाश करेगा।

    यह विभाग एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था और समावेशी विकास के लिए दीर्घकालिक रणनीतिक पहल, तकनीकी दूरदर्शिता और एकीकृत नीति बनाने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा।

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए विश्व बैंक की सहायता से हरियाणा एआइ मिशन तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहते हैं कि हरियाणा में औद्योगिक-अनुकूल राज्य बनने की अपार संभावनाएं हैं।

    प्रदेश ने विभिन्न सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर महत्वपूर्ण उन्नति की है। राज्य सरकार का लक्ष्य विकसित भारत के लक्ष्य से कदमताल कर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने का है।

    वेंचर कैपिटल फंड और फंड आफ फंड्स से खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

    विजन डाक्यूमेंट में बताया गया है कि युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इंटर्नशिप, मेंटरशिप और सस्ता इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए हरियाणा वेंचर कैपिटल फंड कारगर होगा। निजी निवेशकों को भी दो हजार करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

    यह स्टार्टअप्स में निवेश करके हरियाणा को नवाचार व उद्यमिता के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।