अमित शाह 2 अगस्त से हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 अगस्त से हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह सरकार पर संगठन पर चर्चा करेंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त के प्रथम सप्ताह में हरियाणा के तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। शाह 2 व 3 अगस्त को चंडीगढ़ व पंचकूला में रहेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सरकार व संगठन पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के बाद राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने दी।
उन्होंने कहा कि बैठक में अमित शाह के दौरे को लेकर चर्चा हुई। अमित शाह 4 अगस्त को रोहतक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सरकार की योजना जाटलैंड में बड़ी रैली करने की भी है। साथ ही इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में 21 जुलाई को मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। सीएम ने सभी मंत्रियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे जिलों में मीडिया से बातचीत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।