Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Government: खुशखबरी! किसान आंदोलन के बीच मनोहर सरकार इन तीन फसलों की MSP रेट पर करेगी खरीददारी

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 12:56 PM (IST)

    Haryana News एक तरफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से किसान दिल्ली कूच पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में हर बार की तरह इस साल भी सरकार सरसों चना सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएमसपी के रेट पर खरीदेगी। 15 मई से 8558 रुपये क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी।

    Hero Image
    Haryana News: मनोहर सरकार एमएसपी रेट पर चना सरसों, सूरजमुखी और समर मूंग खरीदेगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। किसान आंदोलन(Farmers Protest) के बीच हरियाणा(Manohar Lal) में हर बार की तरह इस साल भी सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर होगी। मार्च से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल भी मिलना शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की होगी खरीद 

    मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को रबी फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रबी फसलों की खरीद शुरू की जाएगी। 5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। 5440 रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जाएगा।

    33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना

    15 मई से 8558 रुपये क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। इस सीजन में प्रदेश में 50 हजार 800 टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 टन सरसों, 26 हजार 320 टन चना तथा 33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच आज, फिलहाल खुले हैं टीकरी और झाड़ौदा बॉर्डर; किसी भी समय हो सकते हैं बंद

    तीन दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा हैफेड द्वारा मंडियों में सरसों, समर मूंग, चना तथा सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। मुख्य सचिव ने खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा खरीदी गई फसलों का तीन दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पर्याप्त बारदाने के साथ ही मंडियों से अनाज का समय पर उठान सुनिश्चित करने को कहा।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच से सीमाएं सील, 1000 करोड़ का कारोबार ठप; सब्जियों-फलों के बढ़ेंगे दाम