Haryana News: गर्मी छुट्टी के बाद भी इस दिन खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल, नायब सरकार ने जारी किए निर्देश; पोर्टल पर देनी होगी रिपोर्ट
हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए खुलेंगे। स्कूलों में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग संगम का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र शिक्षक और अभिभावक सामूहिक योगाभ्यास करेंगे। शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं और जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रतिभागियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। संजीव वर्मा को फिर से आयुष विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद सभी सरकारी स्कूल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुले रहेंगे। इस दिन सभी स्कूलों में सुबह 6.30 से 7.45 बजे तक ''योग संगम'' होगा। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक, अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" की थीम पर आधारित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अन्य गण्यमान्य लोगों को भी बुलाया जाएगा।
कार्यक्रम के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 24 जून तक पोर्टल पर प्रतिभागियों की रिपोर्ट साझा करनी होगी। निर्धारित फार्मेट में बताना होगा कि योग संगम में कितने पीएश्री और कितने अन्य स्कूल शामिल हुए। कितने शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक और योग क्लब की जिम्मेदारी होगी। आयोजन से संबंधित ब्रांडिंग किट, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित आवश्यक सामग्री तथा 10 महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित व्यापक पाठ्य सामग्री सभी विद्यालयों में प्रसारित की जाएगी।
योग की तैयारियों में जुटी हरियाणा सरकार ने आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा को दोबारा इसी पद पर नियुक्ति दे दी है। उनका तबादला कर दिया गया था, लेकिन अगले दिन ही संजीव वर्मा को खेल महानिदेशक व अंबाला के मंडलायुक्त के साथ-साथ आयुष विभाग के महानिदेशक का कार्यभार वापस सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।