Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: सभी शहरों की होगी स्वच्छता रैंकिंग, बेहतर प्रदर्शन करने पर मिलेगा पुरस्कार; CM नायब ने दिए ये निर्देश

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 05:03 PM (IST)

    हरियाणा में अब शहरों की स्वच्छता रैंकिंग शुरू होगी जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मान मिलेगा। 24 अगस्त से 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान चलेगा और 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों से टीम भावना से काम करने और स्वच्छता पर ध्यान देने का आह्वान किया है। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान वित्तीय निर्णयों में मदद करेगा।

    Hero Image
    11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान शुरू। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर हरियाणा के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग शुरू की जाएगी। स्वच्छता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को सम्मानित किया जाएगा। शहरी स्थानीय विभाग द्वारा प्रदेश भर में 24 अगस्त से 11 सप्ताह का स्वच्छता अभियान आरंभ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत शहरी स्थानीय निकाय के भवनों, सड़कों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। इसी तरह 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

    पंचकूला में शनिवार को नवनिर्मित स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वच्छता को लेकर सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) व प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) के साथ बैठक की।

    इस दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव भी उपस्थित थे, जबकि सभी जिलों के उपायुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

    मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ‘टीम हरियाणा‘ के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने और स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने के लिए जल्द ही प्रदेश के सभी शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए सर्वे कराया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और समाज को नई दिशा दें। अधिकारी स्वच्छता को लेकर छोटी से छोटी शिकायत का तुरंत समाधान करें ताकि लोगों का विश्वास सरकार में और अधिक बढ़े।

    स्वच्छता कार्यों में आरडब्ल्यूए तथा अन्य सामाजिक संगठनों को शामिल किया जाएगा। सीएसआर के तहत चौराहों का सौंदर्यीकरण व रख रखाव करेंगे ताकि शहरों की सुंदरता को और बढाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु नहीं रहना चाहिए।

    यदि एक भी गोवंश सड़कों पर नजर आए तो उसे तुरंत गोशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि इस बार मानसून के दौरान जल निकासी की व्यवस्था पहले से काफी बेहतर रही है।

    इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर वातावरण मिले, इसके लिए नागरिक अस्पतालों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं।

    वित्तीय प्रबंधन की रीढ़ है स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान

    पंचकूला में 50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान उच्च गुणवत्ता वाले थिंक टैंक की भूमिका निभाएगा। संस्थान प्रदेश सरकार को अत्याधुनिक नीति सलाह, डेटा-आधारित और नवाचारी समाधान प्रदान करेगा और वित्तीय निर्णयों की रीढ़ बनेगा।

    संस्थान का विजन सातवें राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों और वर्ष 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

    इस पहल से हरियाणा में वित्तीय प्रबंधन को नई दिशा और गति मिलेगी। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान प्रदेश सरकार का एक सर्वोच्च संस्थान है जो वित्तीय नीति, अनुसंधान और सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर कार्य करता है।