Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला की सड़कों पर चार दिन बाद नजर नहीं आएंगे गड्ढे, आए तो नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:04 PM (IST)

    पंचकूला में सड़कों की हालत पर जिला उपायुक्त सतपाल शर्मा सख्त दिखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चार दिन के भीतर सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिंजौर-कालका की सड़कों को ठीक कराने की जिम्मेदारी पीडब्लयूडी बीएंडआर के अधिकारियों को दी गई है।

    Hero Image
    जिला उपायुक्त ने कहा कि चार दिन बाद फिर वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करेंगे।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला शहर की सड़कों पर चार दिन बाद शायद ही गड्ढे नजर आएं। क्योंकि जिला उपायुक्त (डीसी) सतपाल शर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्होंने स्वयं दौरा कर सड़कों की स्थिति का जायजा लिया है। सड़कों की हालात अच्छी नहीं है। चार दिन के भीतर शहर की सड़कों के गड्ढे भरे जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि चार दिन बाद फिर वे स्वयं सड़कों का निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं पर भी लापरवाही नजर आई तो जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। पिंजौर-कालका की सड़कों ठीक कराने की जिम्मेदारी पीडब्लयूडी बीएंडआर कार्यकारी अभियंता अरुण, सिंहमार और आशीष की रहेगी।