Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या हम देशद्रोही हैं...'एक्स पर विनेश फोगाट ने किसे बताया 'ताकतवर', खेल रत्न व अर्जुन अवॉर्ड भी लौटाने का एलान

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 08:23 PM (IST)

    साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के मामले में बजरंग पूनिया ने अपना सम्मान लौटाने की बात कही थी। उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा था। इसके बाद अब इस विनेश फोगाट ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद।

    Hero Image
    विनेश फोगाट ने लौटाया ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड

    जागरण डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के मामले में बजरंग पूनिया ने अपना सम्मान लौटाने की बात कही थी। उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा था। इसके बाद अब इस विनेश फोगाट ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद। विनेश ने भी पीएम को एक पत्र लिखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं आपके घर की बेटी हूं

    विनेश ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री लौटा दिया है। विनेश ने कहा कि देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह सब सारे देश को पता है आप तो देश के मुखिया हैं आप तक भी ये मामला पहुंचा होगा। विनेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं आपके घर की बेटी हूं और पिछले एक साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको यह पत्र लिख रही हूं। 

    ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एम्बेसडर थी साक्षी

    विनेश ने पत्र में साक्षी के 2016 में पदक जीतने वाली बात कही और बताया कि जब साक्षी जीत कर आई थी तब आपकी सरकार ने उन्हें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इसके बाद देश की महिला खिलाड़ी खुश हो गई थी। आज मुझे वह साल बार बार याद आ रहा है। 

    मेरा ओलंपिक का सपना धुंधला होता जा रहा है

    विनेश ने कहा कि मैने ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना देखा था, लेकिन अब यह सपना धुंधला पड़ता जा रहा है। विनेश ने कहा कि मैं बस यही दुआ करूंगी की आने वाली महिला खिलाड़ियों का यह सपना जरूर पूरा हो।

    हम सब घुट घुट कर जी रहे हैं

    हमारी जिंदगियां इन फैंसी विज्ञापनों में बिलकुल नहीं हैं। पहलवानों ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ भोगा है। सब घुट घुट कर जी रहे हैं। 

    बृजभूषण ने महिला पहलवानों को मंथरा कहा 

    विनेश ने पीएम से कहा कि आप अपनी जिंदगी में से 5 मिनट निकालकर बृजभूषण शरण सिंह के बयानों को सुन लीजिए। आपको पता लग जाएगा कि उसने क्या -क्या किया है। महिला पहलवानों को मंथरा कहा, महिला पहलवानों को असहज कर देने की बात सरेआम टीवी पर कबूली है। बृजभूषण ने महिला खिलाड़ियों को जलील करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। गंभीर बात तो ये है कि उसने कई महिला पहलवानों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया है। 

    सवाल खड़े करने पर बना दिया देशद्रोही

    विनेश ने कहा कि हमारे मेडल को 15 रुपये का बताया जा रहा है, लेकिन ये मेडल हमें हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे हैं। जब हमने मेडल जीते तो हमें सारे देश ने अपना गौरव बताया अब जब सवाल खड़े किये तो देशद्रोही बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री  जी, मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या हम देशद्रोही हैं?