Haryana News: पंचकूला में पारिवारिक कलह के बाद बेटी ने लगाया फंदा, सदमे में पिता ने भी दी जान
पंचकूला के राजीव कालोनी में पारिवारिक विवाद के चलते 18 वर्षीय पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत से सदमे में आए पिता हवा सिंह ने भी ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास पेड़ से लटककर जान दे दी। हवा सिंह नगर निगम में सफाई कर्मचारी थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। राजीव कालोनी, सेक्टर-17 में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती और उसके पिता ने पारिवारिक विवाद के बाद अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम को पूजा (18) का अपने पिता हवा सिंह (55) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद सोमवार देर शाम पूजा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब परिवार वालों ने उसे देखा तो तुरंत सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा की मौत से गहरे सदमे में आए उसके पिता हवा सिंह अस्पताल में ही परिवार के साथ मौजूद थे, लेकिन अचानक वहां से गायब हो गए। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह उनका शव ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-3 के पास पेड़ से लटका मिला।
बेटे ने बताया पारिवारिक तनाव को कारण
हवा सिंह के बेटे विनय ने बताया कि उनके पिता सेक्टर-21 में नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे। सोमवार को पिता ने बहन को डांटा था, जिससे आहत होकर पूजा ने यह कदम उठाया।
बेटी की मौत ने हवा सिंह को अंदर से तोड़ दिया और उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।