Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में प्रशासन की लेट लतीफी ने किया परेशान, अब समय पर एक दिन की छुट्टी का आदेश

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    पंचकूला में भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों और अभिभावकों को हुई परेशानी के बाद जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूलों कॉलेजों आईटीआई बहुतकनीकी संस्थानों खेल स्टेडियमों और आंगनवाड़ी केंद्रों में वीरवार को छुट्टी घोषित कर दी है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    बुधवार सुबह जब बच्चे स्कूलों की ओर रवाना हो चुके थे, तभी छुट्टी की घोषणा की गई थी।

    जागरण संवाददाता, पंचकूला। प्रशासन की लेटलतीफी से बुधवार को भारी वर्षा के चलते पंचकूला जिले में विद्यार्थी और उनके अभिभावक परेशान रहे, लेकिन अब समय रहते आदेश जारी कर दिए। जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कालेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रो में वीरवार को अवकाश रहेगा। यह आदेश उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन मोनिका गुप्ता ने जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     उपायुक्त ने बताया कि इस आदेश की अवेहलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। संबंधित अधिकारियों से इस आदेश की अनुपालना तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।डीसी ने कहा कि सभी नागरिकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अपील की जाती है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।

    इससे पहले मंगलवार रात से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो बुधवार दोपहर तक जारी रहा। लगातार हो रही भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित रहा, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने समय पर स्कूलों की छुट्टी घोषित नहीं की। बुधवार सुबह जब बच्चे स्कूलों की ओर रवाना हो चुके थे, तभी सुबह करीब 7 बजे प्रशासन की ओर से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई। उस समय तक अधिकांश स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे। स्कूलों को भी प्रशासन का आदेश देर से प्राप्त हुआ, जिसके बाद कई संस्थानों ने करीब दोपहर 12 बजे छुट्टी की घोषणा की।

    इस देरी के कारण बच्चों और अभिभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश में पहले तो बच्चों को स्कूल पहुंचना पड़ा और बाद में अचानक छुट्टी होने पर अभिभावकों को खुद स्कूलों में आकर बच्चों को लेकर जाना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में भी पंचकूला जिले में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को पहले ही वीरवार के दिन जिले के सभी स्कूलों, खेल स्टेडियम में अवकाश घोषित किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner