Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचककूला प्रशासन ध्यान दे... वर्षा में सड़क पर बने गड्ढे, रोडवेज ने बस रोक दी, अब ग्रामीण और छात्र क्या करें

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    रायपुररानी से ठाठर के बीच चलने वाली बस सेवा पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। जिसका कारण है ठाठर गांव की सड़क पर पड़े गड्ढे और वर्षा के बाद सड़क पर जमा हुआ मलबा। वर्षा के पानी के साथ आए इस मलबे ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया है जिससे वाहनों की आवाजाही में रुकावट हो रही है।

    Hero Image
    वर्षा के बाद सड़क बंद, कई गांवों के लोग और स्कूली छात्र बस न आने से परेशान।

    संवाद सहयोगी, मोरनी। वर्षा में सड़क पर गड्ढे पड़े और मलबा जमा हो गया। प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान तो नहीं करा पाया, उलटे रोडवेज के अधिकारियों ने बस ही बंद कर दी। बस बंद होने से ठाठर, भोज राजपुरा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को प्रतिदिन कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को अब ठाठर से लगभग तीन किलोमीटर दूर जिया गांव जाकर बस पकड़नी पड़ती है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क और मलबा साफ कराने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठाते। यहां तक की सरपंच का भी फोन नहीं उठा रहे। 

    वर्षा में भीगते और खराब रास्तों से जाना बच्चों के लिए बेहद कठिन

    पंचायत की सरपंच कोमल देवी, पंचायत सदस्य मलकीत सिंह और समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि इन गांवों के करीब 50 बच्चे आए दिन रायपुररानी और बालदवाला के स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। वर्षा में भीगते और खराब रास्तों से होकर जाना इन बच्चों के लिए बेहद कठिन हो गया है।

    सरपंच ने कहा कि केवल छात्र ही नहीं, बल्कि कामकाज और अन्य जरूरी कार्यों के लिए रायपुररानी, पंचकूला व अन्य कस्बों में जाने वाले ग्रामीणों को भी 4–5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।

    ग्रामीणों की प्रशासन से गुहार 

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के कारण सड़क अभी तक सुचारु नहीं हुई। इस कारण बस सेवा बहाल नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर सड़क से मलबा हटाने और बस सेवा शुरू करने की मांग की है, ताकि लोगों की परेशानी कुछ कम हो सके।