Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट जगत में चमक रहा हरियाणा की अदिति का नाम, लगातार तीसरे वर्ष बीसीसीआइ महिला वन डे ट्राॅफी के लिए चयन

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Wed, 10 Dec 2025 07:07 PM (IST)

    सोनीपत की अदिति श्योराण का बीसीसीआई महिला वनडे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। 16 वर्षीय अदिति का यूटीसीए चंडीगढ़ की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    अदिति श्योराण टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी और चुस्त फिल्डर हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा में गोहाना के पास बसे दुभेटा गांव की बेटी अदिति श्योराण का क्रिकेट जगत में नाम चमक रहा है। उनका लगातार तीसरे वर्ष बीसीसीआई की ओर से कराई जाने वाली महिला वन डे ट्राॅफी के लिए हुआ है। इससे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 से 21 दिसंबर तक लखनऊ में होने वाली महिला वनडे ट्राॅफी में 16 साल की अदिति यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ की टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगी। वह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता और वनडे टीम के चयन मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी और चुस्त फिल्डर हैं।

    टीम में चयन के बाद गांव में अदिति के दादा चौधरी रघबीर सिंह और दादी मूर्ति देवी को रिश्तेदारों और गांव के लोगों से खूब बधाई मिल रही है। रघबीर सिंह ने पौती के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही खिलाड़ी आगे बढ़ता है।

    गांव के सरपंच विकास आर्य ने भी अदिति के बीसीसीआई वनडे टूर्नामेंट में चयन पर बधाई दी। सरपंच ने कहा कि अदिति ने स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई लेवल पर खेलकर गांव का मान बढ़ाया है। अदिति की शुरुआती पढ़ाई खानपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से हुई है।

    चंडीगढ़ प्रशासन की सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट एकेडमी में चार वर्षं से क्रिकेट खेलती हैं। यूटी प्रशासन की इस एकेडमी में दाखिला पाने वाली अदिति पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं। स्टेट और नेशनल स्तर की विभिन्न की प्रतियोगिताओं में 10 से अधिक स्टेट मेडल और ट्राॅफी हासिल की हैं।

    323

    गांव की इस खेल प्रतिभा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी 2025 को सोनीपत में गणतंत्र दिवस पर अदिति को कैबिनट मंत्री कृष्ण बेदी के हाथों एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। 15 अगस्त 2025 को चंडीगढ़ प्रशासन के प्रतिष्ठित स्टेट अवाॅर्ड से भी युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को पंजाब के राज्यपाल और राज्यपाल और यूटी प्रशासक के हाथों सम्मान मिल चुका है। 

    स्टेट लेवल पर अदिति का शानदार प्रदर्शन, स्कूल नेशनल में टीम की कप्तान

    बीसीसीआई अंडर-19 महिला वनडे ट्राॅफी में चयन से पहले अदिति ने इस साल इंटर स्कूल स्टेट लेवल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। पूरे टूर्नामेंट में अदिति ने सबसे अधिक रन और विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए यूटीसीए चंडीगढ़ की ओर से आयोजित ट्रायल मैचों में भी ऑलराउंडर के तौर पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा।

    पिछले साल अदिति स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही थी। अदिति स्टेट लेवल पर भी अपनी टीम की इस साल कप्तान थी। 2024 में यूटीसीए के जोनल टूर्नामेंट में सबसे कम 14 साल की उम्र में कप्तानी कर चुकी हैं।