Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला के मोरनी में हादसा, वर्षा और तेज हवा में जड़ से उखड़ा चीड़ का सूखा पेड़, बाइक सवार की ले ली जान

    मोरनी-टिक्कर ताल रोड पर एक दुखद हादसे में बाइक सवार विजय पाल की मौत हो गई। तेज हवा और बारिश के कारण सड़क किनारे खड़ा चीड़ का सूखा पेड़ जड़ से उखड़कर उसकी बाइक पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर पेड़ों को हटाने की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Sohan Lal Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में बाइक सवार के सिर पर गहरी चोटें आने से उसकी मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, मोरनी। मोरनी-टिक्कर ताल रोड पर तेज हवा और वर्षा के कारण चीड़ का पेड़ उखड़कर सड़क पर जा रहे बाइक सवार पर गिरा। बाइक सवार के सिर पर गहरी चोटें आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान  मोरनी के गांव डबोर निवासी विजय पाल के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदशियों का कहना है कि जब हादसा हुआ तो घायल को तुरंत एंबुलेंस से पीएचसी मोरनी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे नागरिक अस्पताल पंचकूला रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद युवक के सिर से अत्यधिक खून बह रहा था। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए सड़क को साफ कराया।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका था तथा लगातार बारिश और तूफान से इसकी जड़ें ढीली पड़ गई थीं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे जर्जर पेड़ों को समय-समय पर हटाने की मांग की है। इस दुखद हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।