Haryana Cabinet Meeting: 31 लाख 40 हजार लोगों को अब हर महीने मिलेगी तीन हजार रुपये पेंशन, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
हरियाणा में सीएम मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में 14 पेंशन योजनाओं के लिए 250 रुपये की मासिक वृद्धि को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद तीन लाख रुपये की वार्षिक आय वाले मरीज दिव्यांगता पेंशन के तहत तीन हजार रुपये के हकदार होंगे। इसके साथ ही थैलेसीमिया और हीमोफिलिया का सत्यापन सिविल सर्जन द्वारा हर साल किया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में अब 31 लाख 40 हजार लोगों को हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 14 पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए पहली जनवरी से पेंशन 250 रुपये मासिक बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही थैलेसीमिया और हीमोफीलिया रोगियों को दिव्यांगता की श्रेणी में पेंशन दी जाएगी।
सिविल सर्जन करेंगे थैलेसीमिया और हीमोफिलिया का सत्यापन
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में थैलेसीमिया के लगभग 1300 और हीमोफीलिया के 783 मरीज हैं। तीन लाख रुपये तक सालाना पारिवारिक आय वाले मरीज 3000 रुपये की दिव्यांगता पेंशन के हकदार होंगे। थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के 2083 रोगियों को साल में कुल साढ़े सात करोड़ रुपये की पेंशन दी जाएगी। मरीजों की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए कि वे ठीक हो गए हैं या नहीं, संबंधित सिविल सर्जन द्वारा थैलेसीमिया और हीमोफिलिया प्रमाणपत्रों का प्रति वर्ष सत्यापन किया जाएगा।
.jpg)
250 रुपये की मासिक वृद्धि फरवरी में होगी देय
कैबिनेट बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता, एससी और बीसी के कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग द्वारा संचालित 14 पेंशन योजनाओं के लिए एक जनवरी 2024 से 250 रुपये की मासिक वृद्धि, जो फरवरी से देय होगी, इसको मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट ने सेवा विभाग के तहत संचालित नौ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की दरों में 2000 रुपये से बढ़ोतरी को भी मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें: Hisar: चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने गेहूं की नई किस्म की विकसित, कई राज्यों को मिलेगा लाभ
योजना में शामिल होंगे ये लोग
इन योजनाओं में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, बौनों को भत्ता, किन्नरों को भत्ता, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता, कश्मीरी प्रवासियों को वित्तीय सहायता, विधुर एवं अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता, चरण III और IV कैंसर रोगियों के लिए वित्तीय सहायता और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता शामिल है।
स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग बच्चों को मिलेंगे 2,400 रुपये
स्कूल नहीं जाने वाले दिव्यांग बच्चों की वित्तीय सहायता 2150 से बढ़ाकर 2400 रुपये की गई है। निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता 1850 से बढ़ाकर 2100 रुपये और कश्मीरी प्रवासी योजना के तहत वित्तीय सहायता 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।