Haryana news: भाजपा-जजपा पर अभय चौटाला का बड़ा हमला, बोले- इन दोनों ने पूरे प्रदेश को लाइन में खड़ा कर दिया
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसान को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। व्यापारी को टैक्स और इडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है। भाजपा गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम ना मांग ले, युवा रोजगार ना मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन ना मांग ले, और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात ना कर सकें, इसलिए हर किसी को सरकार ने लाइन में खड़ा कर दिया।
किसान को मंडियों में खड़ा कर दिया
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसान को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। व्यापारी को टैक्स और इडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें- INDIA गठबंधन से निमंत्रण न मिलने पर नाराज हुए अभय चौटाला, उपेक्षित नेताओं से संपर्क कर तैयार करेंगे मोर्चा!
आगे बोले कि इन सबके साथ प्रदेश के हर वर्ग को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है। ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है और भाजपा गठबंधन में सत्ता सुख भोगने में लगे नेता अपनी आंख और कान बंद किए बैठे हैं।
विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी
अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर रोज एसी योजनाएं बनाने में व्यस्त रहते हैं जिससे कि प्रदेश की जनता सरकारी योजनाओं का कोई लाभ ना उठा सके। भाजपा गठबंधन सरकार की लूट इतनी बड़ी है कि प्रदेश में कहीं भी विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है और कर्जा तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।