Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: मूवी देखकर लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या, दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ली जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 12:41 AM (IST)

    अमरावती में सिनेमा हाल के बाहर रात करीब 1100 बजे चार बदमाशों ने दो युवकों पर गोलियां बरसा दी। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह वारदात गंगवार के चलते की गई है। दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेवारी ली है।

    Hero Image
    मूवी देखकर लौट रहे युवक की गोली मार कर हत्या (फोटो- जागरण)

     जागरण संवाददाता, पंचकूला। अमरावती में सिनेमा हाल के बाहर रात करीब 11:00 बजे चार बदमाशों ने दो युवकों पर गोलियां बरसा दी। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

    दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली

    सूचना मिलने पर डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह वारदात गंगवार के चलते की गई है। दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेवारी ली है।

    सोनू अमरावती में मूवी देखने के लिए आया था

    साथी उन्होंने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम भी वीडियो में लिया है। साथी ही कहा है कि अगर किसी कोई से दिक्कत है तो उसका भी हिसाब कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमाणु के पास स्थित एक गांव निवासी सोनू अपने साथियों के साथ अमरावती में मूवी देखने के लिए आया था। रात करीब 11:00 बजे जब वह मूवी देखकर बाहर निकाला तो एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए चार युवकों ने उन पर गोलियां चला दी।

    सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स अमरावती में पहुंची

    गोलियां लगने से सोनू और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स अमरावती में पहुंची। वहीं दूसरी ओर घायलों को सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाएगा।

    हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी

    अस्पताल में सोनू को मृत घोषित कर दिया गया वहीं उसके साथ थी को हालत गंभीर होने के चलते पीजीआइ रेफर कर दिया गया। नागरिक अस्पताल में भी भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। हमलावरों को पकड़ने के लिए अमरावती और शहर में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई है। उनको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं।

    हथियारों के साथ डाली वीडियो

    इंस्टाग्राम पर piyushxpinjore अकाउंट से एक वीडियो अपलोड की गई है। इस वीडियो में चलती हुई कार में दो युवक बैठे हुए हैं। उन्होंने जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि उनकी आपसी रंजिश के चलते उन्होंने सोनू नौलता की हत्या की है। इसके अलावा गाड़ी में बैठा दूसरा युवक दो पिस्टल दोनों हाथों में लिए हुए दिखाई दे रहा है।

    हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पियूष पिंजौर नेक वीडियो डाली है, जिसमें उसने कहा है कि हमारी पर्सनल रंजिश थी, जिसके चलते हमने सोनू नोलटा की हत्या की है। इस वीडियो में उसका साथी पिस्टल भी दिख रहा है।