Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:37 PM (IST)
साल 2004 बैच के आईएएस अधिकारी ए श्रीनिवास हरियाणा के नए मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वे पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे जिन्हें कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। ए श्रीनिवास पहले ऊर्जा विभाग में सचिव थे। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। साल 2004 बैच के आईएएस अधिकारी ए श्रीनिवास हरियाणा के नये मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे। उनके पास निर्वाचन विभाग के आयुक्त व सचिव का कार्यभार भी होगा। हरियाणा सरकार के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग ने ए श्रीनिवास को हरियाणा का मुख्य चुनाव अधिकारी बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। ए श्रीनिवास निवर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पंकज अग्रवाल को हरियाणा कृषि विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। ए श्रीनिवास मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनने से पहले उर्जा विभाग में सचिव तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। निवर्तमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को एक वर्ष पूर्व जुलाई 2024 में इस पद पर तैनात किया गया था।
सामान्यतः इस पद पर एक आइएएस अधिकारी का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में राज्य सरकार भारतीय चुनाव आयोग की स्वीकृति से तीन साल के निर्धारित कार्यकाल से पूर्व भी बदलाव कर सकती है। पंकज अग्रवाल की देखरेख में राज्य में विधानसभा चुनाव में हुए हैं, जिसमें भाजपा की जीत हुई और राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रही।
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। उनके नेतृत्व में 15 जून को पंचायतों के उपचुनाव व कुछ पंचायतें जो नगरपालिका से पुनः पंचायत बनी हैं, उनके आम चुनाव हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग के पास अब किसी भी पंचायत का चुनाव लंबित नहीं है।
कालांवाली (सिरसा) के लिए आम चुनाव के लिए मतदान 29 जून को होना है। मतदान गणना 30 जून को होगी। राज्य चुनाव आयुक्त का कार्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव कराने का होता है। राज्य सरकार धनपत सिंह के स्थान पर नये राज्य चुनाव आयुक्त की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।