Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: उम्रकैद की सजा काट रहे व्यक्ति को हाईकोर्ट ने किया बरी, बिना गलती के जेल में गुजर गए 20 साल

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 04:16 PM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत जिले (Sonipat News Hindi) के कृष्ण को हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Haryana Punjab High Court) ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष संदेह से परे अपराध सिद्ध करने में विफल रहा है। बता दें कि कृष्ण को लगभग 20 साल बाद रिहा किया गया है।

    Hero Image
    हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा व्यक्ति दो दशक बाद बरी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana News) के सोनीपत जिले के समचाना गांव के निवासी कृष्ण को लगभग दो दशक बाद हत्या के मामले में बरी कर दिया गया है।

    पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने अपने फैसले में कृष्ण को दोषमुक्त करार देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में संदेह से परे अपराध सिद्ध करने में असफल रहा है। यह फैसला जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल और जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की खंडपीठ द्वारा सुनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2001 का है मामला

    यह मामला वर्ष 2001 का है, जब बाला नामक महिला का शव 19 अगस्त को सोनीपत के बख्तावरपुर गांव में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन चार दिन बाद बाला के भाई बिजेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कृष्ण और उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया।

    यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को लगाई फटकार, कहा- कानून का शासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है

    उन्होंने आरोप लगाया कि बाला और कृष्ण के बीच कथित अवैध संबंधों के चलते यह हत्या की गई। शिकायत के आधार पर 23 अगस्त 2001 को मुरथल पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। दिसंबर 2001 में कृष्ण को गिरफ्तार किया गया और केवल उसी को आरोपित बनाकर हत्या के आरोप में अदालत में पेश किया गया, जबकि अन्य आरोपितों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

    19 अप्रैल 2005 को अदालत ने कृष्ण को ठहराया था दोषी

    अभियोजन पक्ष ने अपने मामले को मजबूत करने के लिए एक कथित मौखिक स्वीकारोक्ति पर भरोसा किया, जिसमें कहा गया कि कृष्ण ने फतेह सिंह नामक व्यक्ति के सामने हत्या की बात कबूल की थी। यह स्वीकारोक्ति राम सिंह की उपस्थिति में गांव में एक रिश्तेदार के बैठक कक्ष में हुई थी, उसी दिन जब बाला का शव मिला था।

    19 अप्रैल 2005 को निचली अदालत ने कृष्ण को दोषी मानते हुए उसे उम्रकैद की सजा और 5,000 का जुर्माना सुनाया। कृष्ण ने इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी और दावा किया कि उसे झूठा फंसाया गया है, तथा अभियोजन पक्ष की कहानी में कई कमजोरियां हैं। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पूरा मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित था और ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं था, जिससे यह साबित किया जा सके कि अपराध कृष्ण ने ही किया है।

    लगभग 20 साल बाद हाईकोर्ट ने किया बरी

    विशेष रूप से, जिस व्यक्ति के सामने कथित स्वीकारोक्ति की बात कही गई थी, वह फतेह सिंह, उसे अदालत में कभी पेश ही नहीं किया गया। अभियोजन का दावा था कि फतेह सिंह को पक्ष में कर लिया गया , लेकिन अदालत ने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि उसकी गैर-हाजिरी से अभियोजन का पक्ष गंभीर रूप से कमजोर हुआ।

    कोर्ट ने यह भी कहा कि मौखिक स्वीकारोक्ति अपने आप में कमजोर साक्ष्य होती है और जब तक उसे मजबूत और ठोस सबूतों से समर्थन नहीं मिलता, तब तक उस पर आधारित होकर दोषसिद्धि नहीं की जा सकती। इस प्रकार, लगभग 20 साल जेल में बिताने के बाद कृष्ण को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- छह हत्याओं में जिसे हाई कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा, 13 साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिए उसकी रिहाई के आदेश